हनुमान जन्मोत्सव 12 अप्रैल 2025, शनिवार को है। इस दिन बजरंगबली के भक्त धूमधाम से हनुमान जी का जन्म दिवस मनाते हैं। हनुमान जी को संकट मोचन और बजरंगबली आदि नामों से भी जाना जाता है। मान्यता है कि बजरंगबली की पूजा करने से जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है और संकटों से रक्षा होती है। हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त करने के लिए वास्तु के अनुसार उनकी तस्वीर या मूर्ति को घर की इन दिशाओं में लगाना शुभ होगा। आप भी जानें हनुमान जी की तस्वीर को घर की किन दिशाओं में लगाना चाहिए।
हनुमान जी की वीर मुद्रा में खड़ी और हाथों में गदा लिए तस्वीर को घर की दक्षिण या दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना गया है। मान्यता है कि ऐसा करने आत्मविश्वास में वृद्धि होती है।
वास्तु के अनुसार, घर की दक्षिण दिशा में उड़ते हुए हनुमान जी की तस्वीर लगानी चाहिए। जिसमें उनके कंधे पर भगवान श्रीराम विराजमान हों। मान्यता है कि ऐसा करने से सामाजिक मान-सम्मान में वृद्धि होती है।
हनुमान जी की हाथ में संजीवनी बूटी पर्वत लिए तस्वीर को घर की उत्तर-पूर्व दिशा में लगाना चाहिए। मान्यता है कि ऐसी तस्वीर लगाने से रोग-दोष दूर होते हैं और तरक्की प्राप्त होती है।
वास्तु के अनुसार, हनुमान जी बैठी मुद्रा वाली लाल रंग की तस्वीर को घर की उत्तर-पूर्व दिशा में लगाना शुभ होता है। मान्यता है कि ऐसा करने से क्रोध पर नियंत्रण बना रहता है।
वास्तु के अनुसार, घर की पश्चिम दिशा में हनुमान जी की ध्वजा पकड़ खड़ी मुद्रा वाली तस्वीर लगाना शुभ होता है। मान्यता है कि इससे कार्यों की विघ्न-बाधाएं दूर होती हैं और सफलता मिलती है।
हनुमान जी की वीर मुद्रा में खड़ी और हाथों में गदा लिए तस्वीर को घर की दक्षिण या दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना गया है। मान्यता है कि ऐसा करने आत्मविश्वास में वृद्धि होती है।
घर में हनुमान जी की पंचमुखी तस्वीर को मुख्य द्वार या उत्तर-पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना गया है। मान्यता है कि ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और नकारात्मकता दूर होती है।