Saharanpur Traders Demand Tax Increase Limit from Mayor Amidst Protest Threats टैक्स बढ़ोतरी के विरोध में महापौर से मिले व्यापारी, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsSaharanpur Traders Demand Tax Increase Limit from Mayor Amidst Protest Threats

टैक्स बढ़ोतरी के विरोध में महापौर से मिले व्यापारी

Saharanpur News - सहारनपुर के व्यापारियों ने महापौर डॉ अजय कुमार से मुलाकात की और जीआईएस सर्वे के तहत बढ़ाए गए टैक्स को अनुचित बताया। उन्होंने अधिकतम दस प्रतिशत बढ़ोतरी की मांग की और कार्रवाई न होने पर आंदोलन की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरFri, 25 April 2025 12:30 AM
share Share
Follow Us on
टैक्स बढ़ोतरी के विरोध में महापौर से मिले व्यापारी

सहारनपुर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल से जुड़े व्यापारी गुरुवार को महापौर डॉ अजय कुमार से मिले। व्यापारियों ने जीआईएस सर्वे के तहत बढ़ाए गए टैक्स को अनुचित बताते हुए अधिकतम दस प्रतिशत बढ़ोतरी की मांग की गई। मांग नहीं माने जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई।

महापौर को दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि 24 मार्च को व्यापारियों ने प्रमाण सहित पेपर उपलब्ध कराए थे जिसमें टैक्स बढ़ोतरी के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई थी। महापौर द्वारा उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था लेकिन एक महीना बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। व्यापारियों ने उपेक्षा का आरोप लगाते हुए टैक्स बढ़ोतरी के नोटिस को वापिस लेने और अधिकतम दस प्रतिशत बढ़ोतरी किए जाने की मांग की। इस अवसर पर वरिष्ठ महामंत्री नवीन मक्कड़, कपिल मल्होत्रा, मुकेश मनचंदा, राघव मक्कड़, सुमित गोयल, अमन मारवाह, शिव मल्होत्रा, हितेश शर्मा, वाशु महेंद्र, राहुल गर्ग आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।