Movies Which Were Shot in Saif Ali Khans Pataudi Palace Animal to Veer Zaara Know List सैफ अली खान के पटौदी पैलेस में शूट हुई थीं ये 7 फिल्में, एक को तो मिली है IMDb पर 8.1 की रेटिंग
Hindi Newsफोटोमनोरंजनसैफ अली खान के पटौदी पैलेस में शूट हुई थीं ये 7 फिल्में, एक को तो मिली है IMDb पर 8.1 की रेटिंग

सैफ अली खान के पटौदी पैलेस में शूट हुई थीं ये 7 फिल्में, एक को तो मिली है IMDb पर 8.1 की रेटिंग

  • सैफ अली खान का पटौदी पैलेस भीतर से इतना आलीशान है कि किसी के भी इसे देखकर होश उड़ जाते हैं। यही वजह है कि कई डायरेक्टर्स ने इसके भीतर अपनी फिल्मों की शूटिंग भी की है।

Puneet ParasharSat, 15 March 2025 06:24 PM
1/8

पटौदी पैलेस के भीतर शूट हुई थीं ये फिल्में

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान का पटौदी पैलेस किसी स्वप्न लोक से कम नहीं है। यह पैलेस इतना खूबसूरत और विशाल है कि कई फिल्मों की शूटिंग के लिए मेकर्स ने इसे किराये पर लिया था। तो चलिए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में जिनकी शूटिंग पटौदी पैलेस में हुई है।

2/8

एनिमल

सबसे नजदीकी और यादगार फिल्म है रणबीर कपूर की 'एनिमल', संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी इस फिल्म का एक बड़ा हिस्सा सैफ अली खान के इस आलीशान महल में शूट हुआ है।

3/8

मेरे ब्रदर की दुल्हन

लिस्ट में दूसरा नाम है साल 2011 में आई फिल्म 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' का। कटरीना, इमरान और अली जफर के कुछ सीन इस पैलेस में ही शूट हुए थे।

4/8

वीर जारा

शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की फिल्म 'वीर जारा' की शूटिंग भी पटौदी पैलेस में हो चुकी है। फिल्म में जिसे पाकिस्तान स्थित जारा हयात खान का घर बताया गया था, वो असल में पटौदी पैलेस ही है।

5/8

मंगल पांडे

आमिर खान की फिल्म मंगल पांडे के कुछ सीन ऐसे थे जिन्हें बहुत कम एक्सप्लोर की गई जगहों पर फिल्माया जाना था। इसके लिए पटौदी पैलेस से बेहतर जगह क्या हो सकती थी।

6/8

रंग दे बसंती

आमिर खान की एक और ब्लॉकबस्टर हिट 'रंग दे बसंती' भी पटौदी पैलेस में फिल्माई जा चुकी है। फिल्म साल 2006 में रिलीज हुई थी और इसे IMDb पर 8.1 की रेटिंग मिली।

7/8

गांधी माय फादर

अक्षय खन्ना की फिल्म 'गांधी माय फादर' को भी क्रिटिक्स ने खूब सराहा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह फिल्म भी असल में पटौदी पैलेस में ही फिल्माई गई थी।

8/8

तनाव

फिल्मों से इतर कुछ मौकों पर सैफ अली खान ने वेब सीरीज के लिए भी अपने दिल के सबसे करीब मौजूद इस जगह को शूटिंग के लिए दिया था। हम बात कर रहे हैं सीरीज 'तनाव' की, जिसकी शूटिंग इस महल में हो चुकी है।