7 fancy stylish unique cotton short Kurti designs summers special गर्मियों में स्टाइलिश लुक देंगी कॉटन की शॉर्ट कुर्ती, टेलर से बनवा लें ये 7 फैंसी डिजाइन
Hindi Newsफोटोलाइफस्टाइलगर्मियों में स्टाइलिश लुक देंगी कॉटन की शॉर्ट कुर्ती, टेलर से बनवा लें ये 7 फैंसी डिजाइन

गर्मियों में स्टाइलिश लुक देंगी कॉटन की शॉर्ट कुर्ती, टेलर से बनवा लें ये 7 फैंसी डिजाइन

Short Kurti Designs: गर्मियों में पहनने के लिए कॉटन की शॉर्ट कुर्तियां बेस्ट रहेंगी। यहां देखिए उनके कुछ फैंसी पैटर्न, जो देंगे आपको स्टाइलिश लुक वो भी पूरे कंफर्ट के साथ।

Anmol ChauhanTue, 22 April 2025 04:50 PM
1/8

गर्मियों में स्टाइल के साथ बना रहेगा कंफर्ट

गर्मियों में कुछ ऐसा पहनने का जी होता है जो देखने में भी स्टाइलिश लगे और पहनने में भी कंफर्टेबल हो। इसके लिए कॉटन की शॉर्ट कुर्ती से बेहतर भला क्या होगा। अगर आप ऑफिस या कॉलेज गोइंग हैं या फिर कहीं बाहर भी जा रही हैं, तो अलग-अलग बॉटम वियर के साथ शॉर्ट कुर्ती को पेयर कर सकती हैं। ये देखने में काफी मॉडर्न और स्टाइलिश भी लगती हैं। ऐसे में गर्मियों के आप कुछ कॉटन की कुर्तियां स्टिच करा कर रख सकती हैं। तेज गर्मियों के मौसम में ये आपके कंफर्ट और स्टाइल दोनों का ध्यान रखेंगी।

2/8

ढीली स्लीव्स वाली शॉर्ट कुर्ती

कुर्ती को थोड़ा पाकिस्तानी टच देना है तो इस तरह ढीली आस्तीन वाली शॉर्ट कुर्ती स्टिच करा सकती हैं। इसमें सुंदर सी लेस लगाकर और भी खूबसूरत लुक दिया जा सकता है। इस तरह की कुर्तियां ढीले बॉटम के साथ काफी स्टाइलिश लगती हैं। (Image Credit: fashion_.stories)

3/8

प्लेन व्हाइट कॉटन कुर्ती

गर्मियों में सफेद रंग आंखों को बड़ी ठंडक देता है। ऐसे में आप अपने समर्स वॉर्डरोब में एक सिंपल प्रिंटेड कॉटन शॉर्ट कुर्ती शामिल कर सकती हैं। इस तरह की कुर्ती पहनने में भी कंफर्टेबल रहेंगी और जींस के साथ काफी फैंसी लुक भी देगी। (Image Credit: Pinterest)

4/8

कमीज स्टाइल शॉर्ट कुर्ती

सलवार कमीज पहनने में जितने को कंफर्टेबल होते हैं, देखने में उतने ही क्लासी भी लगते हैं। ऐसे में आप भी एक कमीज स्टाइल शॉर्ट कुर्ती अपने समर्स वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं। इसे सलवार या ढीले प्लाजो के साथ पेयर किया जा सकता है। (Image Credit: cottons Jaipur_Pinterest)

5/8

फ्रॉक कट शॉर्ट कुर्ती

इस तरह की फ्रॉक कट शॉर्ट कुर्तियां भी आजकल काफी ट्रेंड में बनी हुई हैं। ये भी देखने में काफी स्टाइलिश और ब्यूटीफुल लगती हैं और काफी आरामदायक भी होती हैं। इस तरह की कुर्तियां थोड़े फिटेड बॉटम के साथ खिलकर आती हैं। (Image Credit: Digital wardrobe_Pinterest)

6/8

स्टाइलिश स्लीवलेस शॉर्ट कुर्ती

गर्मियों में स्लीवलेस कपड़े बेस्ट लगते हैं। देखने में भी स्टाइलिश और पहनने में भी कंफर्ट देने वाले। ऐसे में आप कुछ इस तरह की स्लीवलेस कॉटन कुर्ती स्टिच करा सकती हैं। इसमें स्ट्रैप वर्क किया गया है, जो देखने में काफी फैंसी लग रहा है। बेस्ट बात है कि इस तरह की कुर्तियां हर बॉटम के साथ पेयर की जा सकती हैं। (Image Credit: fashion_.stories)

7/8

फ्रिल डिजाइन वाली शॉर्ट कुर्ती

अपने लिए आप इस तरह की फ्रिल डिजाइन वाली शॉर्ट कुर्ती भी स्टिच करा सकती हैं। ये भी देखने में काफी स्टाइलिश लगती हैं और ऑफिस या कॉलेज के लिए एकदम परफेक्ट है। ये कुर्ती आपको गर्लिश लुक देगी। इसमें पॉम-पॉम लेस अटैच है, जो परफेक्ट बोहो लुक दे रही है। (Image Credit: Pinterest)

8/8

अंगरखा पैटर्न वाली कुर्ती

अंगरखा नेकलाइन वाली कुर्तियां काफी ट्रेंड में बनी रहती हैं। वजह है इनका क्लासी लुक, जो कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता। ऐसे में आप भी गर्मियों के लिए इस पैटर्न की एक शॉर्ट कुर्ती स्टिच करा सकती हैं। ये भी देखने में काफी फैंसी लगेगी और आपको परफेक्ट लुक देगी। (Image Credit: Stylenook_Pinterest)