साड़ी में सबसे जरूरी उसका ब्लाउज पीस ही होता है। ब्लाउज जितने स्टाइलिश ढंग से स्टिच कराया जाता है, ओवरऑल साड़ी का लुक भी उतना ही निखर कर आता है। खैर, ब्लाउज में दो चीजें मेन होती हैं, उसकी नेकलाइन और स्लीव्स। आज हम आपके लिए ब्लाउज की स्लीव्स के कुछ फैंसी डिजाइन ले कर आए हैं, जो बना देंगे आपके साड़ी लुक को खास। इससे आपकी सिंपल सी साड़ी भी एकदम डिजाइनर बन जाएगी।
विंटेज स्टाइल पफ स्लीव्स हमेशा ही काफी ट्रेंडी लगती हैं। खासतौर से अगर आप कॉटन या सिल्क की साड़ी का ब्लाउज स्टिच करा रही हैं, तो उनके लिए ये स्लीव्स बेस्ट रहेंगी। इसमें साड़ी का ही चौड़ा बॉर्डर लगवाकर आप स्लीव्स को और भी खास बना सकती हैं। (Image Credit: blousetrends)
ब्लाउज की स्लीव्स को आप कुछ इस तरह का डिजाइनर भी बनवा सकती हैं। इसमें लेयरिंग कर के स्लीव्स को काफी स्टाइलिश लुक दिया गया है। इस तरह की स्टाइलिश स्लीव्स आपकी हेवी साड़ियों के लिए परफेक्ट हैं। (Image Credit: Pinterest)
इस तरह की यूनिक स्लीव्स भी आप अपने ब्लाउज के लिए बनवा सकती हैं। इसका डिजाइन काफी फैंसी है और आपकी डेली वियर कॉटन साड़ियों के लिए भी एकदम परफेक्ट रहेगा। (Image Credit: Suman jangir_Pinterest)
इस तरह की डायमंड कट वर्क वाली स्लीव्स भी आपके ब्लाउज को एकदम डिजाइनर लुक देंगी। डेली वियर की साड़ी हो या किसी स्पेशल ऑकेजन के लिए, इस तरह की स्लीव्स हर मौके के लिए परफेक्ट हैं।(Image Credit: mandeep_grover15)
ब्लाउज के लिए इस तरह की क्यूट पफी स्लीव्स भी परफेक्ट रहेगी। खासतौर से गर्मियों के लिए तो इस तरह के डिजाइन एकदम बेस्ट हैं। अपनी डेली वियर की साड़ियों के साथ आप कुछ इस तरह की स्लीव्स स्टिच करा सकती हैं। (Image Credit: designedbygauri)
अपने ब्लाउज में थोड़ा मॉडर्न ग्लैमर एड करना है, तो उसकी स्लीव्स के लिए आप इस तरह डिजाइन पिक कर सकती हैं। ये देखने में काफी स्टाइलिश है और किसी पार्टीवियर साड़ी या लहंगे के साथ परफेक्ट रहेगा। (Image Credit: mandeep_grover15)
इस तरह की बो शेप कट वर्क वाली स्लीव्स भी काफी फैंसी लगेंगी। इस तरह की स्लीव्स आप हर तरह की साड़ियों के साथ बनवा सकती हैं और बेस्ट बात है कि ये हर मौके के लिए एकदम परफेक्ट रहेंगी। (Image Credit: mandeep_grover15)
अपनी कॉटन की साड़ी के साथ आप कुछ इस तरह की स्लीव्स डिजाइन करा सकती हैं। ये देखने में काफी स्टाइलिश लग रही हैं और आपको कंफर्टेबल लुक भी देंगी। (Image Credit: ShamekaBronson)