9 different types of plazo designs you Must pair with kurti to get modern look सूट पहनकर मिलेगा मॉर्डन लुक, बस ट्राई करें 8+ डिफरेंट तरह के प्लाजो डिजाइन
Hindi Newsफोटोलाइफस्टाइलसूट पहनकर मिलेगा मॉर्डन लुक, बस ट्राई करें 8+ डिफरेंट तरह के प्लाजो डिजाइन

सूट पहनकर मिलेगा मॉर्डन लुक, बस ट्राई करें 8+ डिफरेंट तरह के प्लाजो डिजाइन

  • अगर आप सूट पहनने के बाद स्टाइलिश और मॉर्डन लुक चाहती हैं तो इस बार प्लाजो के 8 डिफरेंट डिजाइन को ट्राई करें।

Avantika JainSat, 19 April 2025 10:09 PM
1/10

डिफरेंट प्लाजो डिजाइन

कुर्ती के साथ एक अच्छे डिजाइन के प्लाजो को बनवा सकते हैं। यहां हम कुछ ट्रेंडी और लेटेस्ट डिजाइन लेकर आए हैं जो आपके लुक में चार चांद लगा सकते हैं। देखिए प्लाजो के बेहतरीन डिजाइन-

2/10

स्टाइलिश प्लाजो डिजाइन

प्लाजो डिजाइन को ऊपर से थोड़ा खुला बनवाकर नीचे से फिटिंग का बनवाया जा सकता है। इसे स्टाइलिश लुक देने के लिए आप इस तरह से बटन और पतली लेस लगवाएं। Photo Credit: fashion_beautytipss

3/10

ट्रेंडी प्लाजो डिजाइन

अगर आप एक ही तरह के प्लाजो डिजाइन को पहनकर बोर हो गए हैं तो इस तरह के पैटर्न को चुनें। इस डिजाइन को बनाने के लिए कटिंग सिंपल प्लाजों से अलग की जाती है। Photo Credit: fashion_beautytipss

4/10

बॉर्डर से बनाएं सुंदर डिजाइन

मोहरी को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप इस तरह से बॉर्डर बनाकर लगवाएं। इसे फैंसी लुक देने के लिए बटन भी लगवा सकती हैं। Photo Credit: fashion_beautytipss

5/10

सुंदर लगते हैं मोती

कुर्ती के लिए न्यू प्लाजो डिजाइन खोज रहे हैं तो इस तरह से मोती लगवाएं। बीच में कपड़े पर सिलाई से डिजाइन बनवाएं। Photo Credit: fashion_beautytipss

6/10

ए-डिजाइन प्लाजो

पैंट प्लाजो में इस तरह से ए-डिजाइन की कटिंग करवाएं और फिर इसे कॉटन की मैचिंग लेस से सजाएं। इस पर ऊपर की तरफ मोती या बटन लगा सकते हैं। Photo Credit: beauty_fashionistt

7/10

अच्छा लगता है लूप डिजाइन

कुर्ती के साथ आप इस तरह की सलवार बनवा सकती हैं। इसे न्यू डिजाइन देने के लिए इसमें लूप लगवाएं। Photo Credit: latestsuitdesign97

8/10

क्रॉस लेस डिजाइन

इस तरह का फ्रंट ओपन डिजाइन प्लाजो में काफी अच्छा लगता है। आप प्लाजो को फ्रंट ओपन बनवाकर इस तरह से कॉस स्टाइल में लेस लगवाएं। Photo Credit: latestsuitdesign97

9/10

डिफ्रेंट प्लाजो डिजाइन

अगर आप स्ट्रेट प्लाजो और सिंपल सलवार पहनकर बोर हो गई हैं तो इस तरह के डिफरेंट डिजाइन को बनवाएं। शॉर्ट कुर्ती के साथ ये काफी अच्छा लगता है। Photo Credit:fashion_beautytipss

10/10

फ्रंट पर लगवाएं लेस

पैंट प्लाजो की फ्रंट कटिंग करवाएं और उसपर मैचिंग लेस लगवाएं। कॉटन प्लाजो के लिए ये डिजाइन काफी अच्छा है। Photo Credit: latestsuitdesign97