men etiquettes guide know how to not make bad impression in front of females avoid these 7 red flag habits पुरुषों को महिलाओं के सामने नहीं करनी चाहिए ये 7 हरकतें, 5वीं बना सकती है ठरकी
Hindi Newsफोटोलाइफस्टाइलपुरुषों को महिलाओं के सामने नहीं करनी चाहिए ये 7 हरकतें, 5वीं बना सकती है ठरकी

पुरुषों को महिलाओं के सामने नहीं करनी चाहिए ये 7 हरकतें, 5वीं बना सकती है ठरकी

  • अगर आप चाहते हैं कि आपके आसपास रहने वाली लड़कियां सिक्योर फील करें या आपको गलत न समझें तो उनके सामने कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए। यहां 6 आदतें हैं जो आपका इम्प्रेशन बिगाड़ सकती हैं।

Kajal SharmaTue, 22 April 2025 05:21 PM
1/8

कहीं बिगड़ ना जाए इम्प्रेशन

ऐसा माना जाता है कि लड़कियों का सिक्स्थ सेंस तेज होता है। खासकर जब वे पुरुषों के आसपास हों। आपको भले ही लगे कि आप पर उनकी नजर नहीं पर वे सबकुछ स्कैन कर रही होती हैं। कई बार ऐसा भी होता है कि आपकी इंटेशन ठीक है पर पता ही नहीं होता कि कौन सा ऐक्शन छवि बिगाड़ सकता है। यहां ऐसी 6 हरकतें हैं जो लड़कियों की नजर में आपत्तिजनक हैं।

2/8

टच न करें

किसी भी महिला को टच करके बात न करें, खासकर जब वह आपकी बहुत खास दोस्त न हो। हाथ मिलाते वक्त भी ध्यान रखें कि उन्हें अनकम्फर्टेबल फील न हो।

3/8

दूरी बनाकर रखें

कई बार पुरुष बात करते समय ज्यादा पास आ जाते हैं। यह किसी भी महिला को अनकंफर्टेबल कर सकता है। यह बात महिलाओं पर भी लागू होती है। पर्सनल डिस्टेंस बनाकर रखें।

4/8

कपड़ों पर कमेंट न करें

किसी महिला के कपड़ों पर कमेंट न करें। खासकर अपर बॉडी के कपड़ों पर अच्छा या बुरा किसी तरह का कमेंट करने से बचें।

5/8

एज पर कमेंट न करें

किसी महिला की एज या लुक्स पर कमेंट न करें। अगर कॉम्प्लिमेंट करना है तो शब्दों का ध्यान रखें।

6/8

फेस के नीचे न देखें

अगर आपके सामने या आपसे दूर भी कोई महिला है तो उसे ऊपर से नीचे तक न निहारें। ऐसा करने से सामने वाला अनकम्फर्टेबल फील कर सकता है। बात करते वक्त नजरें चेहरे पर रखें। चेहरे से नीचे नजर जाने पर आपको 'ठरकी' भी समझा जा सकता है।

7/8

पीठ पीछे न उड़ाएं मजाक

पुरुष साथियों के साथ बैठकर महिलाओं पर 'सेक्सिस्ट' या मजाक उड़ाने वाले कमेंट्स न करें। भले ही वह महिला वहां न हो पर दूसरों की नजर में आपकी इमेज खराब हो सकती है।

8/8

न पूछें पर्सनल सवाल

आपकी बातों से फ्लर्टिंग नहीं झलकनी चाहिए। अगर महिला सहज नहीं है तो उससे पर्सनल बातें भी न पूछें।