Tanisha Mukherjee Durga Puja 2024 Look see specialty of her look photos दुर्गा पूजा में बंगाली ब्यूटी तनीषा मुखर्जी ने ढाया कहर, क्या माथा पट्टी से बनाया मांग टीका?
Hindi Newsगैलरीलाइफस्टाइलदुर्गा पूजा में बंगाली ब्यूटी तनीषा मुखर्जी ने ढाया कहर, क्या माथा पट्टी से बनाया मांग टीका?

दुर्गा पूजा में बंगाली ब्यूटी तनीषा मुखर्जी ने ढाया कहर, क्या माथा पट्टी से बनाया मांग टीका?

  • काजोल ने हर साल की तरह इस बार भी दुर्गा पूजा पंडाल सजाया है। ऐसे में तनीषा मुखर्जी बंगाली ब्यूटी बनकर पूंडाल में पहुंची है। यहां फोटोज में देखिए उनके लुक की खासियत-

Avantika JainThu, 10 Oct 2024 12:11 AM
1/7

दुर्गा पूजा के लिए तनीषा मुखर्जी का शानदार लुक

हर साल सभी को एक्ट्रेसेसे के दुर्गा पूजा का इंतजार रहता है। हाल ही में तनीशा मुखर्जी ने अपने पहले लुक को शेयर किया है। जिसमें उन्होंने खूबसूरत साड़ी को बंगाली स्टाइल में ड्रेप किया है। देखिए क्या है उनके लुक की खासियत।

2/7

बनारसी साड़ी को बंगाली तरीके से किया ड्रेप

बंगाली लुक में वैसे तो लाल-सफेद तात की साड़ी पहनी जाती है। लेकिन तनीषा ने इस लुक में पर्पर और गोल्डन रंग की बनारसी साड़ी को बंगाली स्टाइल में ड्रेप किया है। जो काफी शानदार दिख रहा है।

3/7

पहना मैचिंग रंग का कट स्लीव्स ब्लाउज

इस साड़ी के साथ तनीषा ने मैचिंग रंग के ब्लाउज को पहना है। ये एक कट स्लीव्स ब्लाउज है। गर्लिश लुक के लिए इस तरह के ब्लाउज को पहना जा सकता है।

4/7

मोती डिजाइन की बेल्ट से किया स्टाइल

छोटी-छोटी चीजें स्टाइलिंग खास बना देती हैं। इस साड़ी को स्टाइल करने के लिए तनीषा ने एक पतली मोती की बेल्ट को भी लगाया है। जो उनकी जूलरी से मैच कर रही है।

5/7

जूलरी है सबसे सुंदर

लुक को खास बनाने के लिए सुंदर जूलरी को कैरी किया है। इसमें गोल्ड के बड़े ईयररिंग्स पहने हैं और हाथों में चौड़े डिजाइन वाले कंगन पहने हैं।

6/7

मेकअप और बिंदी दिखी कमाल

तनीषा की साड़ी का रंग काफी डार्क है और इस साड़ी के साथ उन्होंने सिंपल मेकअप किया है। लुक में विंग्ड आईलाइनर और मैचिंग बिंदी कमाल लग रही है।

7/7

क्या माथा पट्टी को बनाया मांग टीका?

इस लुक में एक्ट्रेस ने खूबसूरत जूलरी को कैरी किया है। लुक में उनके मांगटीका ने सबका ध्यान खींचा है। ये काफी ट्रेंडी डिजाइन है। इस तरह के डिजाइन में माथा पट्टी भी आती है।