मैट्रिक और इंटर में बेहतर करने वाले हुए सम्मानित
मधुबन में उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खोदादपुर में मैट्रिक और इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्रों का सम्मान किया गया। साक्षी कुमारी, मुन्नी कुमारी, दीपक कुमार, और...

मधुबन,। मैट्रिक व इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के सम्मान में शुक्रवार को उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खोदादपुर में समारोह का आयोजन किया गया। मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में 450 अंक लाने वाली छात्रा साक्षी कुमारी,411 अंक लाने वाली मुन्नी कुमारी,407 अंक लाने वाले छात्र दीपक कुमार व 405 अंक लाने वाली छात्रा गीतांजलि कुमारी तथा इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा में बेहतद प्रदर्शन करने वाले छात्र लड्डू कुमार,विकास कुमार व छात्रा सफीना खातून को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही कक्षा 9 की परीक्षा में अच्छा अंक लाने वाली छात्रा श्वेता कुमारी,सन्ना खातून,छात्र मनीष कुमार,कक्षा 11 में अच्छा अंक लाने वाले छात्र गुलाम रसूल,ज्ञान रंजन कुमार,छात्रा पूजा कुमारी व सोनम कुमारी को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान वर्ग 1 से 8 तक की वार्षिक परीक्षा में बेहतर अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को भी विद्यालय परिवार द्वारा पुरस्कृत किया गया। एचएम अवध किशोर प्रसाद ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों में उत्साहवर्द्धन होता है। साथ ही बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर करने के प्रति जागरूकता लाकर हौसला बढ़ाते हैँ। मौके पर सुनील कुमार,कुमारी शालिनी,निशी,जगमोहन मिश्र,मनोज कुमार शर्मा,रमेश दास,जितेन्द्र कुमार सिंह,निरू कुमारी,राम बिहारी पासवान आदि शिक्षक मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।