बाइक दुर्घटना में घायल हुए युवक की गई जान
सिंहवाड़ा में दरभंगा-मुजफ्फरपुर उच्च पथ 27 पर एक बाइक और ट्रक की टक्कर में 20 वर्षीय पुरुषोत्तम यदुवंशी गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनके असामयिक निधन से गांव में शोक की लहर...

सिंहवाड़ा। दरभंगा-मुजफ्फरपुर उच्च पथ 27 पर गत गुरुवार को बाइक एवं ट्रक की टक्कर में सिमरी निवासी अजय यादव का 20 वर्षीय पुत्र पुरुषोत्तम यदुवंशी गंभीर रूप से घायल हो गया था। शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलते ही गांव में मातम पसर गया। इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। बताया गया है की पुरुषोत्तम गुरुवार की दोपहर एनएच 27 पर लाइन होटल सिमरी के पास बाइक से जा रहा था। इस बीच किसी वाहन की ठोकर से वह एनएच पर ही गिरकर अचेत हो गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने उसे दरभंगा के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दो भाइयों में बड़ा पुरुषोत्तम स्नातक की पढ़ाई कर रहा था। उसके असमायिक निधन पर सांसद डॉ. अशोक यादव, नगर विकास मंत्री सह जाले विधायक जीवेश कुमार, विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा, पूर्व विधायक डॉ. फराज फातमी, जिला पार्षद ओम प्रकाश ठाकुर, प्रमुख पुष्पा झा, मुखिया संघ के अध्यक्ष पप्पू चौधरी, पूर्व जिप सदस्य कलीमुद्दीन राही, मुखिया दिनेश महतो, सरपंच अशोक पासवान व पूर्व मुखिया भोला पासवान ने शोक जताया है। वहीं, सदरे आलम, विजय ठाकुर, शम्भू कुमार गुड्डू, फजुल्ला अनवर, विकास कुमार, शिवेंद्र कुमार, केशवेन्द्र प्रताप ठाकुर, मुस्तफा आदि ने भी गहरी संवेदना जतायी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।