सिंपल साड़ी के साथ फैंसी ब्लाउज बनवाना है तो फ्रिल डिजाइन बनवा सकते हैं। ये दिखने में काफी अट्रैक्टिव लगते हैं और साड़ी के लुक को भी इंहेंस करते हैं। यहां हम कुछ फ्रिल डिजाइन लेकर आए हैं, जो आपके काम आ सकते हैं। देखिए फोटो
साड़ी के साथ एक स्टाइलिश और फ्रेंसी फ्रिल ब्लाउज बनवाना है तो इस डिजाइन को ट्राई करें। अगर इसकी लेंथ को थोड़ा लॉन्ग रखा जाए तो इसे आप स्कर्ट के साथ भी पेयर कर सकती हैं। Photo Credit: thearsh_e_noor
नेक और स्लीव्स पर इस तरह की फैंसी फ्रिल लगवाएं। सिंपल साड़ी के साथ आप इस ब्लाउज को बनवाएं। Photo Credit: jeldablouses
गर्मी के मौसम में टाइट स्लीव्स के ब्लाउज पहनना पसंद नहीं करती हैं तो इस तरह के पैटर्न को चुनें। इस डिजाइन में अंब्रैला फ्रिस स्लीव्स बनवाएं। Photo Credit: jeldablouses
सिंपल ब्लाउज को आकर्षक बनाने के लिए इस तरह से नेट की फ्रिल बनवाएं। इसे ब्लाउज के फ्रंट में लगवाएं और स्लीव्स भी फ्रिल पैटर्न की बनवाएं। Photo Credit: n.kdesigning
स्लीव्स को फैंसी लुक देना है तो इस तरह से ट्रिपल फ्रिल बनवाएं। ये स्टाइल काफी अच्छा दिखता है और साड़ी लुक को खास बनाने में मदद करता है। Photo Credit: n.kdesigning
ब्लाउज की नेकलाइन डीप पसंद है तो उसे वी शेप में बनवाएं। इसे फैंसी लुक देने के लिए मैचिंग कपड़े से फ्रिल लगवाएं। इसके अलावा अच्छी फिटिंग के लिए डोरी भी लगवाएं। Photo Credit: blouseaholic
अगर आपको छोटी स्लीव्स डिजाइन अच्छा लगता है, तो ये डिजाइन काफी अच्छा है। गर्मी के मौसम में हल्की साड़ी के साथ इसे बनवाया जा सकता है।Photo Credit: dinalidineshrane