Tragic Suicide of Man After Wife Returns to Parental Home पत्नी के मायका जाने पर युवक ने फांसी लगा दी जान, Banda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsTragic Suicide of Man After Wife Returns to Parental Home

पत्नी के मायका जाने पर युवक ने फांसी लगा दी जान

Banda News - बांदा। संवाददाता युवक शादी के चार साल बाद दोबारा किसी तरह पत्नी को मायके

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाTue, 8 April 2025 11:51 PM
share Share
Follow Us on
पत्नी के मायका जाने पर युवक ने फांसी लगा दी जान

बांदा। संवाददाता युवक शादी के चार साल बाद दोबारा किसी तरह पत्नी को मायके से विदा कराकर लाया था। नवरात्रि शुरू होने से पहले पत्नी अपने मायका चली गई। इससे दुखी युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

चिल्ला थानाक्षेत्र के पपरेंदा गांव निवासी 40 वर्षीय गौरीशंकर ने सोमवार रात कमरे के अंदर साड़ी का फंदा बना पंखे के हुक के सहारे फांसी लगा ली। सुबह मां हीरामणि ने गौरी शंकर को फंदे से लटका देखा तो चीख पड़ी। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल और पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के पारिवारिक भांजे अमित ने बताया कि उसकी शादी चार साल पहले दुर्गापुर सुहाव में हुई थी। शादी के बाद उसकी पत्नी रामदुलारी ससुराल आई। कुछ दिन रही और चली गई थी। 10 दिन पहले वह किसी तरह पत्नी को लेकर आया था। नवरात्र शुरू होते ही वह आपने मायके चली गई। जबकि गौरीशंकर ने उसे मायके जाने से रोका था। लेकिन वह नहीं मानी। इसी से परेशान होकर यह घटना अंजाम दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।