Students Demand Solutions from Kolhan University VC Key Issues at Mahoharpur College Addressed डिग्री कॉलेज मनोहरपुर में स्थायी प्राचार्य की होगी नियुक्त : वीसी, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsStudents Demand Solutions from Kolhan University VC Key Issues at Mahoharpur College Addressed

डिग्री कॉलेज मनोहरपुर में स्थायी प्राचार्य की होगी नियुक्त : वीसी

चाईबासा के डिग्री कॉलेज मनोहरपुर के छात्रों ने कुलपति डॉ. अंजिली गुप्ता को कॉलेज की समस्याओं के समाधान के लिए मांग पत्र सौंपा। कुलपति ने आश्वासन दिया कि जल्द ही स्थायी प्राचार्य की नियुक्ति होगी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाWed, 9 April 2025 06:39 AM
share Share
Follow Us on
डिग्री कॉलेज मनोहरपुर में स्थायी प्राचार्य की होगी नियुक्त : वीसी

चाईबासा, संवाददाता। डिग्री कॉलेज मनोहरपुर के छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को कोल्हान विवि के कुलपति डॉ. अंजिली गुप्ता को कॉलेज की विभिन्न समस्यों को लेकर मांग पत्र सौंपा। इस दौरान कुलपति ने सभी छात्रों को आश्वस्त किया कि बहुत ही जल्द स्थायी प्राचार्य नियुक्त किए जाएंगे। वर्तमान में अतिरिक्त पदभर लिए प्राचार्य सप्ताह में 2 दिन डिग्री कॉलेज मनोहरपुर में योगदान देंगे। बहुत जल्द होम सेंटर में ही परीक्षा ली जाएगी। विषय आधारित शिक्षकों की वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। डिग्री कॉलेज मनोहरपुर में बहुत जल्द छात्रावास बनेगा। इस मौके पर छात्र प्रतिनिधि मंजित हासदा, डिग्री कॉलेज मनोहपुर के छात्र प्रतिनिधि गोवर्धन ठाकुर, राहुल पोद्दर एमडी अनस, राहुल महतो, मोहित महतो,राहुल पोद्दार, तुलसी महतो, मोहित महतो, करण कुमार, जोन कुजुर, मानवेल बेक, जुबेदा बनो, झारना नायक, शितल मछुवा, किरण महतो, मीना महतो सरिता बोदरा, जयंती महतो, मुन्जु लोहार, निराश सुरीन, भामा नायक, रबिस महतो, रिचा साह, करण कुम्हार आदि सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राए मौजूद थे।

छात्रों की ये है मांगें : प्राचार्य की स्थायी नियुक्ति किया जाये एवं अस्थायी प्रचार्य जो नियुक्त किये गए हैं वो सप्ताह में तीन दिन डिग्री कॉलेज मनोहरपुर में अपना योगदान दें। विषय आधारित शिक्षकों की बहली हो। स्वच्छ पानी की व्यवस्था हो। होम सेंटर डिग्री कॉलेज मनोहरपुर में किया जाए। पुस्तकालय में पुस्तक की उपलब्धता हो। छात्र-छात्राओं के लिए खेलकूद की सुविधा एवं एनसीसी और एनएसएस की व्यवस्था की जाए। डिग्री कॉलेज में साफ-सफाई के लिए कर्माचारी की बहली हो। डिग्री कॉलेज कैंपस में कैटीन की सुविधा बहाल हो, कंम्प्यूटर लेब के लिए शिक्षक की बहली हो। डिग्री कॉलेज में छात्रावास की व्यवस्था की जाए। छात्र की समस्या को उठने के लिए छात्र संघ की चुनाव कराया जाए। विषय आधारित शिक्षक की बहाली की जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।