थाना प्रभारी को सौंपा 11 सूत्री मांग पत्र
सौंपा 11 सुत्री मांग पत्र धालभूमगढ़। संवाददाता धालभूमगढ़ के एनएमओपीएस / झारटेफ की इकाई पूर्वी सिंहभूम द्वारा संगठन के राज्य सरकार से 11 सूत्री मांग

धालभूमगढ़। धालभूमगढ़ के एनएमओपीएस / झारटेफ की इकाई पूर्वी सिंहभूम द्वारा संगठन के राज्य सरकार से 11 सूत्री मांग के समर्थन में प्रखंड अध्यक्ष अंबिका दास, उपाध्यक्ष सुमंत कुमार माईती , कोषाध्यक्ष चंदन कुमार महतो के नेतृत्व में धालभूमगढ़ थाना प्रभारी मोहम्मद अमीर हम्ज़ा से मुलाकात की गई तथा फेडरेशन के उद्देश्य एवं कर्मचारियों के हित में तथा आगामी दिनों में विभिन्न चरणों में होने वाले कार्यक्रम की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई । फेडरेशन की राज्य सरकार से 11 सूत्री मांगों में अन्य राज कर्मियों की भांति शिक्षक संवर्ग को भी एमएसीपी का लाभ दिया जाए, सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा 62 वर्ष की जाए , केंद्र कर्मचारियों की भांति राज्य कर्मचारियों को भी शिशु शिक्षण भत्ता दिया जाए, राज्य कर्मियों को एनपीएस में जमा राशि वापस लेने हेतु कदम उठाया जाए , समस्त राज्य कर्मियों को राज्य प्रशासनिक सेवा की समिति प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति प्रदान की जाए तथा यह परीक्षा नियमित रूप से प्रतिवर्ष हो,जन सेवक संवर्ग, अवर वन सेवा सम्बर्ग एवं विद्युत कर्मियों तथा अन्य संवर्गों की सेवा नियमावली में हुए गैर लाभकारी संशोधन को वापस लिया जाए समेत अन्य मांग शामिल थी। मौके पर जिला उपाध्यक्ष देवाशिष्ठ दे ,जिला कोषाध्यक्ष कार्तिक चंद्रगुप्त , मनोज कुमार साहु, तापस कुमार साहू आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।