क्रिकेट मैच खेल में विवाद, एक युवक घायल
देवरी के भोजपुरो खेल मैदान में क्रिकेट मैच के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हुआ। इस झगड़े में गरडीह गांव के 18 वर्षीय युवक अंशु कुमार श्रीवास्तव घायल हो गए। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में...

देवरी। देवरी थाना क्षेत्र के भोजपुरो स्थित खेल मैदान में क्रिकेट मैच खेलने के क्रम में कहा-सुनी के बाद दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें गरडीह गांव के 18 वर्षीय युवक अंशु कुमार श्रीवास्तव घायल हो गया। घटना के बाद घायल युवक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी लाया गया। जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। इस संबंध में घायल अंशु ने बताया कि मंगलवार को अपने साथियों के साथ क्रिकेट मैच खेलने के लिए भोजपुरो खेल मैदान गया था। जहां खेल के दौरान भोजपुरो गांव के युवकों के साथ विवाद हो गया। जिसे लेकर भोजपुरो मोड़ के पास खड़े दो युवकों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।