37 Police Personnel Suspended in Major Crackdown by Superintendent in Basti कप्तान ने 37 पुलिस कर्मियों को किया लाइन हाजिर, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti News37 Police Personnel Suspended in Major Crackdown by Superintendent in Basti

कप्तान ने 37 पुलिस कर्मियों को किया लाइन हाजिर

Basti News - बस्ती में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने 37 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। ये कर्मी जिले के अलग-अलग थानों में तैनात थे। लापरवाही और शिकायतों के आधार पर कार्रवाई की गई है। विभागीय जांच के आदेश भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीWed, 9 April 2025 06:48 AM
share Share
Follow Us on
कप्तान ने 37 पुलिस कर्मियों को किया लाइन हाजिर

बस्ती, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने एक साथ 37 पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। ये जिले के अलग-अलग थानों में तैनात थे। उन्होंने इन सभी के खिलाफ विभागीय जांच का आदेश भी जारी कर दिया है। इनमें से कुछ के खिलाफ कार्य के प्रति लापरवाही बरतने की शिकायतें मिल रही थीं। एक साथइतने पुलिस कर्मियों पर एक्शन से विभाग में हड़कंप मच गया है। लाइन हाजिर किए गए पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट थाने स्तर से तैयार की गई। सीओ स्तर से इन सभी के खिलाफ रिपोर्ट दी गई। सीओ स्तर से रिपोर्ट मिलने के आधार पर एसपी ने कार्रवाई की। इनमें से कोई एक स्थान पर लंबे समय से तैनात था तो किसी पर कार्य के प्रति लापरवाही बरतने की शिकायतें पहुंच रही थीं। एसपी ने रिपोर्ट के आधार पर इन सभी 37 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर करने के बाद विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं। साथ ही अन्य थानों से भी लापरवाह और वसूली करने वाले पुलिसकर्मियों की सूची बनवाई जा रही है।

लाइन हाजिर किए गए सिपाहियों में शहर से लेकर देहात के थानों में तैनात पुलिस कर्मी शामिल हैं। इनमें कोतवाली, पुरानी बस्ती, छावनी से तीन-तीन, वाल्टरगंज से चार, हर्रैया से एक सिपाही, परसरामपुर से चार, गौर, पैकोलिया थाने से दो सिपाही लाइन हाजिर हुए हैं। कलवारी, नगर, कप्तानगंज से दो-दो, रूधौली से तीन, सोनहा से तीन, मुंडेरवा से एक, लालगंज से दो पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है। एसपी की इस कार्रवाई से महकमें खलबली मची हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।