निजीकरण के विरोध में गरजे बिजली कर्मचारी
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में बिजली कर्मचारियों ने निजीकरण के विरोध में एक्सईएन कार्यालय में धरना दिया। लखनऊ में 09 अप्रैल को होने वाले बड़े प्रदर्शन की तैयारी चल रही है। आंदोलन अब राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ रहा है।...

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। बिजली कर्मचारियों ने मंगलवार को निजीकरण के विरोध में एक्सईएन कार्यालय में धरना दिया। नारेबाजी कर विरोध जताया। वहीं लखनऊ में होने वाले धरना-प्रदर्शन में भागीदारी की तैयारी में लोग जुटे रहे।
बिजली कर्मियों ने कहा कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के विरोध में उप्र के बिजली कर्मियों का आन्दोलन अब राष्ट्रीय स्वरूप ले रहा है। निजीकरण के विरोध में 09 अप्रैल को लखनऊ में बिजली कर्मचारी एकजुट होंगे। सुबह से लखनऊ चलो की तैयारी चलती रही। मंगलवार को आन्दोलन की समीक्षा कर आगे के संघर्ष की रणनीति तय की गई। संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कार्यालय-कार्यालय जाकर बिजली कर्मियों से सम्पर्क किया और किसान यूनियन के साथ साथ प्रदेश भर के छात्र संगठनो ने कल लखनऊ ने होने वाले विशाल रैली में शामिल होने के लिए एकमत हुए। संघर्ष समिति ने बिजली कर्मियों के अलावा सरकारी विभागों के कर्मचारी संघों और श्रम संघों से भी अनुरोध किया है कि वे निजीकरण के विरोध में होने वाली बिजली कर्मियों की रैली में सम्मिलित हों ।
विरोध सभा में धीरेंद्र यादव, सुनील प्रजापति, नारायण चन्द्र चौरसिया, संजय यादव, आशीष कुमार, दिलीप सिंह, राघवेन्द्र, रामअचल यादव, पुष्पेन्द्र भारती, भाष्कर पाण्डेय, दिनेश चन्द्र, विवेक पासवान, मनोज कुमार, विजय कुमार, हरीश चन्द्र, उमेश चन्द, लालचंद यादव, अभिषेक मणि त्रिपाठी, प्रदुम्न कुमार, योगेन्द्र चौहान, श्रवण कुमार प्रजापति, दिलीप मौर्या आदि सहित लोग सम्मिलित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।