रसोई गैस का बढ़ा रेट लेने के लिए पुरानी बुकिंग कर दी रद्द
धनबाद में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। उपभोक्ताओं की पहले से बुकिंग अचानक रद्द कर दी गई, जिससे उन्हें नए रेट पर फिर से बुकिंग करनी पड़ी। कई उपभोक्ताओं ने गैस एजेंसियों में...

धनबाद, प्रमुख संवाददाता आमलोगों को रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में हुई बढ़ोतरी से तगड़ा झटका लगा है। मंगलवार से घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपए बढ़ा दिए गए हैं। सबसे ज्यादा परेशानी उन उपभोक्ताओं को हुई है, जिन्होंने पहले ही सिलेंडर की बुकिंग पुराने रेट पर कर रखी थी। गैस कंपनियों ने अचानक सभी पुरानी बुकिंग रद्द कर दी है। उपभोक्ताओं को नए रेट पर दोबारा बुकिंग करनी पड़ी। इसके चलते न केवल उन्हें 50 रुपए अतिरिक्त चुकाने पड़े, बल्कि दोबारा बुकिंग की प्रक्रिया से भी गुजरना पड़ा। इसको लेकर गैस एजेंसियों में हंगामा भी हुआ।
बता दें कि सोमवार तक 14.2 किलोग्राम वाला लाल सिलेंडर 860.50 रुपए में मिल रहा था। अब इसकी कीमत 910.50 रुपए हो गई है। पहले से बुकिंग करा चुके कई उपभोक्ताओं ने मंगलवार को बुकिंग रद्द होने को लेकर गैस एजेंसियों में हंगामा किया। लोगों ने आरोप लगाया कि बिना किसी पूर्व सूचना के पुरानी बुकिंग रद्द कर दी गई। उपभोक्ताओं को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ऑटोमैटिक कैंसिलेशन मैसेज भेजा गया। तब उन्हें बुकिंग रद्द होने की जानकारी मिली। कई उपभोक्ता पूर्व में की गई बुकिंग पर सिलेंडर लेने एजेंसी पहुंच गए। यहां उन्हें पता चला कि उनकी बुकिंग निरस्त कर दी गई है। इससे नाराज उपभोक्ताओं ने एजेंसी में हो हल्ला किया। वहीं एजेंसी संचालकों ने इस मामले में कोई जवाबदेही लेने से इनकार कर दिया। उनका कहना था कि बुकिंग एजेंसी स्तर से नहीं होती, बल्कि सीधे गैस कंपनी द्वारा नियंत्रित होती है। वहीं से बुकिंग रद्द भी की गई है। एजेंसी से सिर्फ सिलेंडर की डिलीवरी की जाती है और पैसे लिए जाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।