समस्याओ को लेकर मोहल्ले वासियो ने सभासद को सौंपा शिकायती पत्र
Santkabir-nagar News - मगहर के वार्ड नंबर 12 की जनता ने मोहल्ले की समस्याओं के समाधान के लिए सभासद को शिकायती पत्र सौंपा। सभासद नजमूस्सेहर ने समस्याओं को जल्द हल करने का आश्वासन दिया। मोहल्ले में सड़क, नाली और पानी की...

मगहर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत मगहर वार्ड नंबर 12 मोहल्ला संतकबीरनगर मगहर की सम्मानित जनता ने मोहल्ले की समस्याओं को लेकर सभासद को शिकायती पत्र सौंपा। जिसका सभासद ने जल्द ही निदान कराने का आश्वासन व भरोसा दिलाया।
नगर पंचायत मगहर वाटर हेड टैंक के दक्षिण की आबादी सड़क, नाली और पानी की समस्या से जूझ रही है। मंगलवार को वार्ड भ्रमण पर निकली नगर की तेज तर्रार महिला सभासद नजमूस्सेहर को देख कर मोहल्ले की समस्या को साझा किया है। समाधान को लेकर शिकायती पत्र सौंपा। सभासद नजमूस्सेहर का कहना है कि मैं इसके लिए पूरा प्रयास करके यहां की समस्या से अधिशासी अधिकारी, अध्यक्ष महोदया को अवगत कराकर बहुत जल्द नाली सड़क और वाटर सप्लाई के काम को पूरा कराऊंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।