सांसद ढुलू महतो से जुड़े रंगदारी मामले में तीन गवाह मुकरे
धनबाद में सांसद ढुलू महतो के खिलाफ रंगदारी के मामले में तीन गवाह अदालत में अपने पूर्व के बयान से मुकर गए। अभियोजन पक्ष ने इन्हें पक्ष द्रोही घोषित किया। गवाहों ने कहा कि उन्हें घटना की कोई जानकारी...

धनबाद धनबाद सांसद ढुलू महतो से जुड़े रंगदारी के लिए बीसीसीएल की रेल लाइन बिछाने के काम में बाधा पहुंचाने के मामले में मंगलवार को अभियोजन पक्ष के तीन गवाह अदालत में अपने पूर्व के बयान से मुकर गए। मामले की सुनवाई एमपी एमएलए न्यायालय के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी अर्पिता नारायण की अदालत में हुई। इस दौरान अभियोजन की ओर से सहायक लोक अभियोजक प्रखर श्रीवास्तव ने गवाह मुकेश कुमार गुप्ता, मिराज अंसारी और शाहिल को अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया। तीनों ने कोर्ट को दिए अपने बयान में कहा कि उन्हें घटना की कोई जानकारी नहीं है। अभियोजन ने तीनों गवाह को पक्ष द्रोही घोषित कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।