वैश्य पार्टी ने बाइक रैली निकाल कर दिया एकता का संदेश
Gorakhpur News - चौरीचौरा विधानसभा में वंचित ऑल इंडिया शोषित यथार्थवादी पार्टी (वैश्य पार्टी) की बाइक रैली माइधिया रामलीला मैदान से निकाली गई। रैली का नेतृत्व जगदीश कुमार गुप्ता ने किया और इसे प्रोफेसर सी पी गुप्ता ने...

ब्रह्मपुर/चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा विधानसभा में वंचित ऑल इंडिया शोषित यथार्थवादी पार्टी ( वैश्य पार्टी ) की मंगलवार को बाइक रैली माइधिया रामलीला मैदान से निकाली गई। प्रमुख बाजारो चौराहो होते हुए पुन वापस आकर समाप्त हुआ। बाइक रैली ग्राम लक्ष्मणपुर निवासी व वैश्य पार्टी के विधानसभा प्रभारी जगदीश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में निकाली गई। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर सी पी गुप्ता ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रवि गुप्ता ने कहा कि अब वैश्य पार्टी बन चुकी है। वैश्य समाज के हित, सम्मान और सुरक्षा के लिए कदम-कदम पर लड़ रही है। वैश्य पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि यह एक राजनीतिक पार्टी है। समाज के वंचित और शोषित वर्ग के हितों की रक्षा के लिए इस बार 2027 मे विधानसभा चुनाव में यह पार्टी अधिकांश विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी लड़ाएगी। विधानसभा प्रभारी जगदीश गुप्ता से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह विगत कई सालों से लोगों की समस्याओं का समाधान करता हूँ।
बाइक रैली को सफल बनाने में केदार भारती, घमडी गुप्ता, राकेश वर्मा, राजकुमार साहू, सुमेर गुप्ता, दुर्गेश गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, विकास गुप्ता, राजू जायसवाल, लाल बहादुर निषाद, राजू गुप्ता, रघुनाथ राजभर, आनंद गुप्ता, देवेंद्र चौहान आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।