Indian Wushu Athlete Chhavi Ruhela Shines at 10th Wushu World Cup in China वुशू विश्व कप के फाइनल में पहुंचीं मेरठ की छवि, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsIndian Wushu Athlete Chhavi Ruhela Shines at 10th Wushu World Cup in China

वुशू विश्व कप के फाइनल में पहुंचीं मेरठ की छवि

Meerut News - चीन के जियांगयिन में 5 से 10 अप्रैल तक आयोजित 10वें वुशू विश्व कप में भारतीय एथलीट छवि रुहेला ने 48 किग्रा वर्ग में फाइनल में प्रवेश किया। उन्होंने पुर्तगाल की एथलीट को हराया और अब वियतनाम की खिलाड़ी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 9 April 2025 06:31 AM
share Share
Follow Us on
वुशू विश्व कप के फाइनल में पहुंचीं मेरठ की छवि

चीन के जियांगयिन में 5 से 10 अप्रैल तक आयोजित 10वें वुशू विश्व कप में भारतीय वुशु एथलीट ने शानदार प्रदर्शन किया। मेरठ की बेटी छवि रुहेला ने 48 किग्रा भार वर्ग में प्रतिद्वंद्वी को मात देकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में प्रवेश करते ही उनका रजत पदक पक्का हो गया है। 48 किग्रा वर्ग में प्रतिस्पर्धा कर रही छवि ने पुर्तगाल के प्रतिद्वंद्वी पर जोरदार जीत दर्ज की। अब वह फाइनल में वियतनाम की खिलाड़ी से भिड़ेंगी। रोहटा निवासी छवि रुहेला सीआरपीएफ में हेड कांस्टेबल पद पर तैनात हैं। जनवरी में आयोजित नेशनल गेम्स में भी उन्होंने उत्तर प्रदेश की ओर से प्रतिभाग करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया था। खेलो इंडिया गेम्स में उन्होंने सीआरपीएफ की टीम की ओर से प्रतिभाग कर स्वर्ण पदक हासिल किया है। कैलाश प्रकाश स्टेडियम में वुशू कोच नेहा कश्यप ने बताया कि छवि रुहेला इससे पहले एशियाई गेम्स और विश्व चैंपियनशिप में भी प्रतिभाग कर पदक जीत चुकी हैं। चार वर्षों से वह लगातार अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में पदक जीत रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।