Bihar Chief Secretary Reviews Progress of Various Departments in Jamui तय समय सीमा के अंदर योजनाओं को करें पूर्ण, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsBihar Chief Secretary Reviews Progress of Various Departments in Jamui

तय समय सीमा के अंदर योजनाओं को करें पूर्ण

तय समय सीमा के अंदर योजनाओं को करें पूर्ण तय समय सीमा के अंदर योजनाओं को करें पूर्णतय समय सीमा के अंदर योजनाओं को करें पूर्ण

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईTue, 8 April 2025 11:51 PM
share Share
Follow Us on
तय समय सीमा के अंदर योजनाओं को करें पूर्ण

जमुई। कार्यालय संवाददाता मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षात्मक बैठक की तथा वांछित दिशा निर्देश देते हुए कहा कि विभागीय कार्यों में तेजी लाएं और जनहित कार्य किया जाए l

आज की बैठक में आपदा प्रबंधन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, श्रम विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग तथा खाद, उपभोक्ता एवं संरक्षण विभाग समेत कई विभाग के कार्यों की समीक्षा मुख्य सचिव के द्वारा की गई तथा प्रगति प्रतिवेदन का अवलोकन किया गया। बैठक में अपर समाहर्ता ने जिले में उक्त विभागों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी।

आयोजित बैठक की समाप्ति के बाद जानकारी देते हुए अपर समाहर्ता जमुई ने विभिन्न विभागों तथा सम्बंधित अधिकारियों को समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्यों को पूरा किए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को अपने कार्यों के प्रति जिम्मेदार और पारदर्शी रहने का निर्देश दिया। तथा विभागीय पदाधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया।

मौके पर अपर समाहर्ता जमुई ने सरकार के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर गति दिए जाने का निर्देश सभी सम्बन्धित पदाधिकारियों को देते हुए कहा कि किसी भी सूरत मे अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा के निदेशानुसार के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष से अपर समाहर्ता जमुई सुभाष चंद्र मंडल के साथ समीक्षा होने वाले विभागों के कार्यालय प्रधान उपस्थित थे। तथा मुख्य सचिव द्वारा देय निर्देशों को आत्मसात किया। विदित हो कि मुख्य सचिव बिहार के द्वारा महीने के प्रत्येक मंगलवार को पूर्व से निर्धारित विभागों की समीक्षात्मक बैठक की शुरुआत की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।