निर्माण कार्यों को समय पर पूरा करें
शिवहर के डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने गुरुवार को देकुली धाम मंदिर के विकास के लिए चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी योजनाओं के निर्माण कार्यों को समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरा करने...
शिवहर। डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने गुरुवार को जिले के ऐतिहासिक देकुली धाम मंदिर के विकास को लेकर चल रहे निर्माण कार्यों का निरिक्षण कर जायजा लिया तथा आवश्यक निर्देश दिया। निरिक्षण के क्रम में डीएम ने देकुली धाम मंदिर परिसर में चल रहे सभी तीन योजनाओं के निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं ससमय पूर्ण करने का निदेश सम्बंधित अधिकारियों को दिया। उन्होंने मंदिर परिसर में अवस्थित कुएँ को संरक्षित करने का निदेश दिया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुणाल, मंदिर प्रबंधक के सदस्यगण, संवेदक प्रातिनिधि, सहायक अभियंता, जिला पर्यटन विकास निगम तथा अन्य शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।