कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ फिफ्टी जड़ने से चूक गए। उन्होंने 33 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 48 रन बनाए। रहाणे ने इस पारी के दौरान आईपीएल में 5 हजार रन पूरे कर लिए। वह आईपीएल में पारियों के लिहाज से सबसे तेज 5000 रन कंप्लीट करने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में सातवें पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 182 पारियों में यह यह आंकड़ा छुआ। रहाणे ने रोहित शर्मा और एमएस धोनी को पछाड़ दिया, जो क्रमश: 187 और 208 पारियों में पांच हजारी बने।
आईपीएल में सबसे तेज पांच हजार रन बनाने का रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम दर्ज है। उन्होंने 130 पारियों में यह कारनामा अंजाम दिया। दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) का हिस्सा राहुल ने आईपीएल 2025 में ही इतिहास रचा।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने आईपीएल में 135 पारियों में पांच हजार रनों का आंकड़ा छुआ था। वह अब आईपीएल में नहीं खेलते।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं। कोहली 157 पारियों में पांच हजारी बने थे। वह आईपीएल में आठ हजार रनों कंप्लीट करने वाले इकलौते प्लेयर हैं।
साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बैटर एबी डिविलियर्स ने 161 पारियों में 5000 रन बनाए थे। वह रिटायर हो चुके हैं।
पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने इंडियन प्रीमियर लीग में 168 पारियों में 5 हजार रनों का आंकड़ा छुआ था। धवन ने भी संन्यास ले लिया है।
'मिस्टर आईपीएल' के नाम से मशहूर सुरेश रैना फेहरिस्त में छठे स्थान पर हैं। रैना ने 173 पारियों में पांच हजार रन पूरे किए थे।