MI vs CSK 5 Foreign Players Who were part of Chennai Super Kings And Mumbai Indians In IPL Dewald Brevis to Dwayne Bravo डेवाल्ड ब्रेविस ही नहीं, ये विदेशी खिलाड़ी भी CSK और MI का हिस्सा रहे; टॉप-5 में दूसरा नाम चौंकाएगा
Hindi Newsफोटोखेलडेवाल्ड ब्रेविस ही नहीं, ये विदेशी खिलाड़ी भी CSK और MI का हिस्सा रहे; टॉप-5 में दूसरा नाम चौंकाएगा

डेवाल्ड ब्रेविस ही नहीं, ये विदेशी खिलाड़ी भी CSK और MI का हिस्सा रहे; टॉप-5 में दूसरा नाम चौंकाएगा

  • आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) की टक्कर को 'एल क्लासिको' (सबसे बड़ा मुकाबला) कहा जाता है। चलिए, आपको उन 5 विदेशी प्लेयर के बारे में बताते हैं, जो दोनों टीमों का हिस्सा रहे।

Md.Akram Sun, 20 April 2025 06:00 PM
1/5

डेवाल्ड ब्रेविस

चेन्नई सुपर किंग्स ने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को आईपीएल 2025 के बीच में अपने साथ जोड़ा है। सीएसके ने चोटिल गुरजपनीत सिंह के रीप्लेसमेंट के तौर पर 22 वर्षीय खिलाड़ी को शामिल किया। बेबी एबी के नाम से मशहूर ब्रेविस ने 2022 में मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल डेब्यू किया था। आक्रामक बल्लेबाज आईपीएल 2024 तक एमआई का हिस्सा रहा।

2/5

ड्वेन ब्रावो

वेस्टइंडीज के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो का नाम आपको लिस्ट में चौंकाएगा। वह लंबे समय तक सीएसके में रहे लेकिन एमआई के लिए भी खेल चुके हैं। ब्रावो ने 2008 में मुंबई की तरफ से आईपीएल डेब्यू किया था। उन्होंने डेब्यू सीएसके के सामने खेला था। वह 2010 एमआई में थे। वह 2011 में सीएसके से जुड़े और 2015 तक यहां रहे। उन्होंने 2018 से 2022 में भी चेन्नई के लिए खेले। उन्होंने सीएसके के साथ तीन आईपीएल ट्रॉफी जीतीं।

3/5

ड्वेन स्मिथ

वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ भी एमआई और सीएसके के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने 2008 में एमआई के साथ अपना आईपीएस डेब्यू किया और 2012 में दो सीजन के लिए फ्रेंचाइजी में वापस लौटे। स्मिथ 2014 में सीएसके में चले गए, जहां दो सीजन खेले।

4/5

माइकल हसी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी 2008 में चेन्नई के साथ आईपीएल डेब्यू किया था और 2013 तक रहे। उन्होंने 2015 में एक और सीजन के लिए वापसी की। वह 2014 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे थे।

5/5

टिम साउथी

न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज टिम साउथी भी सीएसके और एमआई के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने 2011 में सीएसकी की ओर से आईपीएल डेब्यू किया था। वह सिर्फ एक सीजन के लिए चेन्नई में रहे। वह 2016 में मुंबई इंडियंस में चले गए थे और दो सीजन तक रहे। साउथी के नाम दो आईपीएल ट्रॉफी। उन्होंने सीएसके और एमआई के साथ एक-एक ट्रॉफी जीती।