Earth Day Celebrations with Planting and Awareness Programs in District Schools भाषण में अनुज और पेंटिंग में खुशबू अव्वल, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsEarth Day Celebrations with Planting and Awareness Programs in District Schools

भाषण में अनुज और पेंटिंग में खुशबू अव्वल

जिले में विश्व पृथ्वी दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूलों में पौधारोपण और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ ली और विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। वन विभाग ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरTue, 22 April 2025 04:08 PM
share Share
Follow Us on
भाषण में अनुज और पेंटिंग में खुशबू अव्वल

विश्व पृथ्वी दिवस जिले में धूमधाम से मनाया। स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए। धरा को बचाने के लिए पौधारोपण किया। वन विभाग ने इंटर कॉलेज हड़बाड़ में शिविर लगाया। ग्रामीणों को वनों की रक्षा के लिए शपथ दिलाई। अटल उत्कृष्ट पदम सिंह परिहार राइंका वज्यूला में पृथ्वी दिवस धूमधाम से मनाया गया। हमारी धरती, हमारी शक्ति थीम पर पेंटिंग, कविता पाठक, भाषण आदि प्रतियोगिताएं हुईं। भाषण में अनुज कुमार, करुणा तिवारी, हर्ष परिहार, दीक्षा आर्य, पेंटिंग में खुशबू, तनीषा बिष्ट, गौरव नौटियाल क्रमश: प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय रहे। प्रधानाचार्य दीपक आर्य ने पृथ्वी को स्वच्छ, सुंदर तथा सुसज्जित बनाने की शपथ दिलाई। कहा कि इस तहर के कार्यक्रम से विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण के संस्कार आएंगे तथा वह धरती की रक्षा के लिए काम करेंगे। रासेयो अधिकारी शिवबरन राजपूत ने कहा कि स्वयंसेवी निरंतर भूजल संरक्षण, नवीनीकरणीय ऊर्जा के प्रयोग तथा पर्यावरणीय जागरूकता अभियानों के माध्यम से समाज में सकारात्मक संदेश दे रहे हैं। संचालन भौतिक विज्ञान प्रवक्ता आलोक पांडे ने किया। इस अवसर पर शिक्षिका राजेश्वरी कार्की, हिमानी जोशी आदि उपस्थित थे।

जागरूकता कार्यक्रम हुए

राजीव गांधी जवाहर नवोदय विद्यालय बहुली में वन विभाग ने जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय छात्राओं को प्राकृतिक संसाधनों आने वाले पीढ़ी के लिए रखरखाव, पृथ्वी के मानव जाति के लिए एक मां के रूप में उपकार, वन अग्नि, मानव वन्य जीव संघर्ष, जल संरक्षण, एवं जल स्रोतों के रखरखाव पर चर्चा की गई। वन क्षेत्रधिकारी श्याम सिंह करायत, जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे विवेक परिहार, विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश कुमार, वन दरोगा कैलाश चंद पांडे, भूपाल राम आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।