Student Protest Against Financial Irregularities in PG College New Tehri नई टिहरी कालेज कॉलेज प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन, Tehri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsStudent Protest Against Financial Irregularities in PG College New Tehri

नई टिहरी कालेज कॉलेज प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन

पीजी कॉलेज नई टिहरी में छात्रों ने उपकरण खरीद और अन्य कार्यों में वित्तीय अनियमितताओं के खिलाफ प्रदर्शन किया। छात्रसंघ अध्यक्ष युवराज सिंह शाह के नेतृत्व में छात्रों ने कॉलेज प्रशासन और प्राचार्य के...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीTue, 22 April 2025 04:07 PM
share Share
Follow Us on
नई टिहरी कालेज कॉलेज प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन

पीजी नई टिहरी में उपकरण खरीद, स्मार्ट क्लास व अन्य कार्यों में कथित वित्तीय अनियमितताओं के खिलाफ आक्रोशित छात्रसंघ और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्र-छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन और प्राचार्य के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि महाविद्यालय में छात्रों के अधिकारों का हनन किया जा रहा है। मंगलवार को भी छात्रों का धरना प्रदर्शन जारी रहा। पीजी कॉलेज नई टिहरी में छात्रसंघ अध्यक्ष युवराज सिंह शाह के नेतृत्व में आंदोलित छात्रों ने महाविद्यालय प्रशासन व प्राचार्य के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। शाह ने कहा कि छात्र गत छह दिनों से महाविद्यालय में लैब उपकरणों, स्मार्ट क्लास और खेल सहित अन्य विभागों में हुई वित्तीय अनियमितताओं के विरोध में बेमियादी धरने पर हैं। जांच के दौरान कई वित्तीय अनियमितताएं सामने आई हैं। इस बारे में प्राचार्य से जवाब पूछा जाना था, लेकिन वह सोमवार को छुट्टी पर चली गईं।

विरोध के बाद दोषी लोगों पर कार्यवाही नहीं होती है,तो जन आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस मौके पर मणिका राणा, महासचिव जीशान खान, साहिल, प्रदीप भंडारी, आदित्य नेगी, दीपिका, आरती, सानिया, शिवानी, आंशिका, एश्वर्या, रजनी, साक्षी, तानिया, सलोनी, मुस्कान नेगी, रवि कुमार, मनवीर, अंशुल चंद्र, अनिल नेगी, सौरभ मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।