Top 5 allrounders in t20 cricket as Hardik Pandya first Indian to scores 5000 runs and 200 wickets IPL हार्दिक पांड्या बने T20 में 5000 रन और 200 विकेट वाले पहले भारतीय, ये हैं टॉप 5 ऑलराउंडर
Hindi Newsफोटोखेलहार्दिक पांड्या बने T20 में 5000 रन और 200 विकेट वाले पहले भारतीय, ये हैं टॉप 5 ऑलराउंडर

हार्दिक पांड्या बने T20 में 5000 रन और 200 विकेट वाले पहले भारतीय, ये हैं टॉप 5 ऑलराउंडर

मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या टी-20 क्रिकेट में 5000 रन और 200 विकेट का आंकड़ा छूने वाले पहले भारतीय बन चुके हैं। अबतक 12 खिलाड़ी इस मुकाम को हासिल कर चुके हैं। इस आईपीएल सीजन में पांड्या जबरदस्त फॉर्म में हैं। वह गेंद और बल्ले दोनों से कमाल कर रहे हैं।

Chandra Prakash PandeyWed, 9 April 2025 01:43 PM
1/6

हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या ने सोमवार को आरसीबी के खिलाफ मैच में इतिहास रच दिया। उन्होंने इस मैच में 2 विकेट हासिल किए। लियाम लिविंगस्टोन का विकेट उनका टी-20 में 200वां विकेट था। इस तरह वह टी-20 क्रिकेट में 5000 रन और 200 विकेट का आंकड़ा छूने वाले पहले भारतीय बन गए। खास बात ये है कि इसी मैच में उनके भाई क्रुणाल पांड्या ने आरसीबी की तरफ से खेलते हुए 4 विकेट लिए थे। हार्दिक की बात करें तो उन्होंने आईपीएल 2025 में अबतक 10 विकेट लिए हैं। इसके अलावा बल्ले से करीब 169 के स्ट्राइक रेट से 81 रन भी बनाए हैं।

2/6

ड्वेन ब्रावो

टी-20 में पांड्या समेत अबतक 11 खिलाड़ी कम से कम 5000 रन और 200 विकेट का डबल धमाल मचा चुके हैं। पांड्या इस लिस्ट में नई एंट्री हैं और उन्हें छोड़कर सभी विदेशी खिलाड़ी हैं। लिस्ट में सबसे ज्यादा 631 विकेट के साथ कैरिबियन खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो टॉप पर हैं। उन्होंने 6970 रन भी बनाए हैं।

3/6

शाकिब अल हसन

डबल धमाल वाली इस लिस्ट में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन 492 विकेट और 7438 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। (फाइल फोटो)

4/6

आंद्रे रसेल

वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल के नाम टी-20 क्रिकेट में 470 विकेट और 9018 रन हैं।

5/6

मोहम्मद नबी

अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी भी टी-20 के टॉप ऑलराउंडरों की लिस्ट में हैं। उन्होंने 6135 रन बनाए हैं 369 विकेट भी हासिल किए हैं।

6/6

समित पटेल

इंग्लैंड के ऑलराउंडर समित पटेल भी इस प्रतिष्ठित लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने टी-20 में 6673 रन बनाए हैं और 352 विकेट भी हासिल किए हैं। (फोटो स्रोत- एक्स)