Who is the Most Successful Captain in ICC Champions Trophy with Most Wins MS Dhoni at the Last Spot in Top 5 List चैंपियंस ट्रॉफी में कौन है सबसे सफल कप्तान? टॉप-5 में एमएस धोनी हैं फिसड्डी; एक मामले में जवाब नहीं
Hindi Newsगैलरीखेलचैंपियंस ट्रॉफी में कौन है सबसे सफल कप्तान? टॉप-5 में एमएस धोनी हैं फिसड्डी; एक मामले में जवाब नहीं

चैंपियंस ट्रॉफी में कौन है सबसे सफल कप्तान? टॉप-5 में एमएस धोनी हैं फिसड्डी; एक मामले में जवाब नहीं

  • आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले टॉप-5 कप्तानों की लिस्ट में एमएस धोनी फिसड्डी हैं। सूची में धोनी समेत दो पूर्व भारतीय कप्तान हैं।

Md.Akram Sat, 25 Jan 2025 02:24 PM
1/5

रिकी पोंटिंग

रिकी पोंटिंग आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे सफल कप्तान हैं। उन्होंने बतौर कप्तान टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा मैच जीते हैं। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने टूर्नामेंट में 16 मैचों टीम की अगुवाई की और 12 जीत हासिल की। उन्होंने तीन मैच गंवाए और एक बेनतीजा रहा।

2/5

ब्रायन लारा

दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा हैं। लारा ने चैंपियंस ट्रॉफी में 15 मैचों में वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी की और 11 बार जीत का स्वाद चखा। उन्हें चार मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा।

3/5

स्टीफन फ्लेमिंग

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने टूर्नामेंट में 13 मैचों में कमान संभाली और 8 मर्तबा जीत दर्ज की। उनके नेतृत्व में न्यूलीलैंड ने 5 मैचों में हार झेली।

4/5

सौरव गांगुली

चौथे नंबर पर सौरव गांगुली हैं। पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली ने चैंपियंस ट्रॉफी में 11 मैचों में बागडोर संभाली और 7 जीते। उनकी अगुवाई में भारत ने दो मुकाबले गंवाए और दो का नतीजा नहीं निकला।

5/5

एमएस धोनी

टॉप-5 लिस्ट में पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी फिसड्डी हैं। धोनी ने चैंपियंस ट्रॉफी में 8 मैचों में भारत की अगुवाई की और 6 मैच जीते। उनकी कप्तानी में भारत ने एक मैच में हार का मुंह और एक मुकाबला का रिजल्ट निकला। वैसे, धोनी और पोंटिंग एक मामले में बराबरी पर हैं। दोनों का चैंपियंस ट्रॉफी में बतौर कप्तान जीत प्रशितत 75.00 है।