PM Shri Scheme 19 Schools in Firozabad to Receive 1 36 Crore for Facilities पीएमश्री स्कूलों में 1.36 करोड़ से संवारी जाएंगी व्यवस्थाएं, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsPM Shri Scheme 19 Schools in Firozabad to Receive 1 36 Crore for Facilities

पीएमश्री स्कूलों में 1.36 करोड़ से संवारी जाएंगी व्यवस्थाएं

Firozabad News - फिरोजाबाद में पीएमश्री योजना के तहत 19 स्कूलों को 1.36 करोड़ की धनराशि मिली है। इससे कॉन्वेंट स्कूलों जैसी सुविधाएं जैसे कंप्यूटर, प्रयोगशाला, स्मार्ट क्लास और पुस्तकालय आदि प्रदान की जाएंगी। बीएसए...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादWed, 9 April 2025 04:58 AM
share Share
Follow Us on
पीएमश्री स्कूलों में 1.36 करोड़ से संवारी जाएंगी व्यवस्थाएं

फिरोजाबाद। पीएमश्री योजना के तहत चयनित किए गए बेसिक शिक्षा विभाग के 19 स्कूल में 1.36 करोड़ की धनराशि से व्यवस्थाएं संवारी जाएंगी। लंबी प्रतीक्षा के बाद केंद्र सरकार ने धनराशि जारी कर दी है। जल्द ही इनमें कॉन्वेंट स्कूलों जैसी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। केंद्र सरकार द्वारा शैक्षिक सत्र 2022-23 में प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया योजना शुरू की है। जिसके तहत बेसिक शिक्षा विभाग ने टूंडला ब्लॉक के प्राथमिक स्कूल मदावली, नगर क्षेत्र के प्राथमिक स्कूल टापाखुर्द, उच्च प्राथमिक स्कूल मथुरा नगर, मदनपुर ब्लॉक के प्राथमिक स्कूल गढ़िया, उच्च प्राथमिक स्कूल नगला केसरी, एका ब्लॉक के प्राथमिक स्कूल भगनेर, प्राथमिक स्कूल पाढ़म, शिकोहाबाद ब्लॉक के प्राथमिक स्कूल मोहिनीपुर, खैरगढ़ ब्लॉक का प्राथमिक स्कूल भामई, प्राथमिक स्कूल कुर्री, जसराना का प्राथमिक स्कूल नगला शादी, उच्च प्राथमिक स्कूल जसराना, नारखी ब्लॉक के प्राथमिक स्कूल आकलाबाद हसनपुर, उच्च प्राथमिक स्कूल कपावली, अरांव ब्लॉक के प्राथमिक स्कूल करहरा, सूरजपुर रुधैनी, उच्च प्राथमिक स्कूल सिविल लाइंस, दतावली और मल्टी स्टोरी श्रीराम कॉलोनी स्कूल चयनित किए हैं।

इन सभी स्कूलों में कंप्यूटर, गणित और विज्ञान की प्रयोगशाला, स्मार्ट क्लास, छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय, छात्रों के अनुकूल फर्नीचर, आउटडोर खेल सामग्री, पुस्तकालय के अलावा अन्य व्यवस्थाएं करनी हैं। लेकिन केंद्र सरकार ने बजट जारी नहीं किया था। जिसके चलते व्यवस्थाएं नहीं हो पा रही थीं। लंबी प्रतीक्षा करने के बाद अब विभाग को 1.36 करोड़ की धनराशि दी गई है। बीएसए आशीष कुमार पांडेय ने बताया कि जिले में संचालित परिषदीय स्कूल 19 सुविधाओं से संतृप्त कर दिए हैं। ऑपरेशन कायाकल्प योजना में फिरोजाबाद मंडल स्तर पर दूसरे स्थान पर हैं। अब पीएमश्री स्कूलों में प्राथमिकता के आधार पर व्यवस्थाएं बेहतर की जाएंगी ताकि छात्र भी अच्छी तरह से पढ़ाई कर सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।