ललिता देवी मंदिर के दर्शन करने गई महिला के गले से सोने की चेन चोरी
Amroha News - गजरौला। ललिता देवी मंदिर में दर्शन करने गई महिला के गले से तीन तोले वजन की सोने की चेन चोरी कर ली गई। जानकारी पर महिला ने शोर मचाया तो अफरातफरी मच गई।

ललिता देवी मंदिर में दर्शन करने गई महिला के गले से तीन तोले वजन की सोने की चेन चोरी कर ली गई। जानकारी पर महिला ने शोर मचाया तो अफरातफरी मच गई। आरोप है कि पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। चैत्र माह का अंतिम मंगलवार होने की वजह से ललिता देवी मंदिर पर तड़के से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी थी। नगर के मोहल्ला सुल्तान नगर निवासी अंकित की पत्नी भी प्रसाद चढ़ाने मंदिर आई थी। आरोप है कि यहां भीड़ का फायदा उठाते हुए किसी ने उसके गले से सोने की चेन पर हाथ साफ कर दिया। महिला के मुताबिक चेन तीन तोले वजन की थी। महिला के शोर मचाने पर वहां अफरातफरी मच गई। जानकारी के बाद ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने कार्रवाई से दूर महिला को टरका दिया। इसके बाद पीड़िता महिला पति के साथ तहरीर लेकर थाने पहुंची लेकिन वहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई। पुलिस स्तर पर मामले में तहरीर तक भी नहीं ली गई। उधर, प्रभारी निरीक्षक सनोज प्रताप ने ऐसे किसी मामले की जानकारी से इनकार किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।