Gold Chain Theft at Lalita Devi Temple Amidst Crowd Chaos ललिता देवी मंदिर के दर्शन करने गई महिला के गले से सोने की चेन चोरी, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsGold Chain Theft at Lalita Devi Temple Amidst Crowd Chaos

ललिता देवी मंदिर के दर्शन करने गई महिला के गले से सोने की चेन चोरी

Amroha News - गजरौला। ललिता देवी मंदिर में दर्शन करने गई महिला के गले से तीन तोले वजन की सोने की चेन चोरी कर ली गई। जानकारी पर महिला ने शोर मचाया तो अफरातफरी मच गई।

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाWed, 9 April 2025 04:59 AM
share Share
Follow Us on
ललिता देवी मंदिर के दर्शन करने गई महिला के गले से सोने की चेन चोरी

ललिता देवी मंदिर में दर्शन करने गई महिला के गले से तीन तोले वजन की सोने की चेन चोरी कर ली गई। जानकारी पर महिला ने शोर मचाया तो अफरातफरी मच गई। आरोप है कि पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। चैत्र माह का अंतिम मंगलवार होने की वजह से ललिता देवी मंदिर पर तड़के से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी थी। नगर के मोहल्ला सुल्तान नगर निवासी अंकित की पत्नी भी प्रसाद चढ़ाने मंदिर आई थी। आरोप है कि यहां भीड़ का फायदा उठाते हुए किसी ने उसके गले से सोने की चेन पर हाथ साफ कर दिया। महिला के मुताबिक चेन तीन तोले वजन की थी। महिला के शोर मचाने पर वहां अफरातफरी मच गई। जानकारी के बाद ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने कार्रवाई से दूर महिला को टरका दिया। इसके बाद पीड़िता महिला पति के साथ तहरीर लेकर थाने पहुंची लेकिन वहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई। पुलिस स्तर पर मामले में तहरीर तक भी नहीं ली गई। उधर, प्रभारी निरीक्षक सनोज प्रताप ने ऐसे किसी मामले की जानकारी से इनकार किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।