Rising Diarrhea Cases Linked to Contaminated Water Supply Amid Heatwave in Kalpi कालपी में डायरिया का हमला, अस्पताल में भीड़, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsRising Diarrhea Cases Linked to Contaminated Water Supply Amid Heatwave in Kalpi

कालपी में डायरिया का हमला, अस्पताल में भीड़

Orai News - कालपी में गर्मी के चलते डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। डॉक्टरों का कहना है कि अनियमित खानपान और दूषित पानी इसकी मुख्य वजह है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों की संख्या रातभर बढ़ती रही।...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईWed, 9 April 2025 04:57 AM
share Share
Follow Us on
कालपी में डायरिया का हमला, अस्पताल में भीड़

कालपी। गर्मी की शुरुआत के साथ अस्पतालों में डायरिया के मरीजों की भीड़ बढ़ गई है। मंगलवार को भी यह सिलसिला जारी रहा हालांकि डॉक्टर अनियमित खान पान के साथ दूषित पानी को जिम्मेदार मान रहे हैं। नवरात्रि की समाप्ति के साथ मौसम मे गर्मी बढने लगी है, जिससे उल्टी दस्त से पीड़ित होने वालों की संख्या बढ़ना शुरू हो गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के आंकड़ों की माने तो मरीजों का सिलसिला रात भर जारी रहा। मंगलवार को सुबह से डायरिया से पीडित तारावती, पूजा, बदलू प्रसाद, अरशद सीएचसी में भर्ती है जिनका उपचार वार्ड में चल रहा है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दिनेश गुप्ता के अनुसार दूषित खानपान की वजह से लोगों में उल्टी दस्त की शिकायत बढी है उन्होनें लोगों से दूषित खानपान न करने की सलाह दी है साथ ही उल्टी दस्त आने पर पीडितो को ओआरएस और उपलब्ध न होने की दशा मे नमक चीनी का घोल पीने की नसीहत देते हुए कहा है कि इससे शरीर में पानी की कमी नही हो पाती है। डॉ. विशाल सचान के अनुसार गर्मी के मौसम में शरीर में पानी की कमी न होने दे अन्यथा की स्थिति में यह कमी उनके लिए जानलेवा साबित हो सकती है।

जल संस्थान की दूषित जलापूर्ति भी एक वजह

उरई। नगर की पेयजल आपूर्ति व्यवस्था लगभग 6 दशक से अधिक पुरानी है जिससे जलापूर्ति की लाईने जर्जर हालात में है और विभाग की लाख कोशिश के बाद भी लीकेज बन्द नही हो रहे हैं जिससे दूषित पानी लोगो के घरो तक पहुँच रहा है। नगर के मुहल्ला रामचबूतरा तिकोनिया निवासी माजिद हुसैन कहते हैं कि लगभग एक वर्ष उनके घर में नल से गन्दा पानी निकल रहा है जिसके चलते उन्हे खरीद कर प्यास बुझानी पड़ रही है। हालाकि दूषित पेय जल आपूर्ति की समस्या एक घर में नहीं है बल्कि यह समस्या बड़ी संख्या में लोगों के घर है जो अब बीमारी की वजह बनती जा रही है लेकिन कोई उस ओर तवज्जो नहीं दे रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।