Ballia Wins Inaugural Girls Cricket Tournament Against Patna पटना को मेजबान बलिया ने पांच रनों से हराया, Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsBallia Wins Inaugural Girls Cricket Tournament Against Patna

पटना को मेजबान बलिया ने पांच रनों से हराया

Balia News - महिला क्रिकेट: आयोजित मुकाबले में मेजबान बलिया (उत्तर प्रदेश) ने पटना (बिहार) को पांच रनो हराया। इस एकदिवसीय मुकाबलेआयोजित मुकाबले में मेजबान बलिया (उ

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाWed, 9 April 2025 04:57 AM
share Share
Follow Us on
पटना को मेजबान बलिया ने पांच रनों से हराया

बलिया, संवाददाता। जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से जनपद में पहली बार बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मंगलवार को शहर के वीर लोरिक स्टेडियम में आयोजित मुकाबले में मेजबान बलिया (उत्तर प्रदेश) ने पटना (बिहार) को पांच रनो हराया। इस एकदिवसीय मुकाबले का उद्घाटन बीएसए मनीष कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। वहीं समापन समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के एपेक्स काउंसिल के सदस्य संजीव कुमार सिंह ने सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए बलिया की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 133 रन बनाए। मेजबान टीम की खिलाड़ी चंचला सिंह ने 25 गेंद पर 24 रन बनाए, वहीं आकृति और अंजली ने 13, 13 रन बनाए । लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी पटना टीम के खिलाडियों ने दमदार शुरुआत किया। टीम की खिलाड़ी अदिति की विस्फोटक बल्लेबाजी से मुकाबला पटना के पाले में जाने लगा। हालांकि मेहमान टीम के एक के बाद एक नियमित अंतराल पर विकेट गिरने से बाजी बलिया के हाथ लग गई। अदिति ने 47 गेंद में 64 रन बनाया। उनके अलावे अन्य कोई खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। बलिया के लिए प्रीति रावत ने चार, गरिमा और रुचि ने दो दो विकेट लिए । आयोजन समिति की अध्यक्ष कविता सिंह ने बुकें देकर अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर जिला क्रीड़ा अधिकारी जवाहर लाल यादव, जिला व्यायाम शिक्षक विनोद कुमार सिंह, रंजन सिंह आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।