Unified Data Tech IPO Subscribed 26 times GMP reaches 85 rupee 26 गुना से अधिक भरा यह IPO, दांव लगाने का आज आखिरी दिन, ग्रे मार्केट दिखा रहा 85 रुपये का फायदा
Hindi Newsफोटो26 गुना से अधिक भरा यह IPO, दांव लगाने का आज आखिरी दिन, ग्रे मार्केट दिखा रहा 85 रुपये का फायदा

26 गुना से अधिक भरा यह IPO, दांव लगाने का आज आखिरी दिन, ग्रे मार्केट दिखा रहा 85 रुपये का फायदा

यूनिफाइड डाटा टेक आईपीओ (Unified Data-Tech IPO) आज बंद हो रहा है। कंपनी के आईपीओ का साइज 114.47 करोड़ रुपये का है। आईपीओ का ग्रे मार्केट में लगातार अच्छा प्रदर्शन जारी है।

Tarun Pratap SinghMon, 26 May 2025 01:07 PM
1/5

1- 22 मई को खुला था आईपीओ

यूनिफाइड डाटा टेक आईपीओ 22 मई को खुला था। कंपनी का आईपीओ 26 मई 2025 तक खुला हुआ था। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 273 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। वहीं, 400 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 1,04,000 रुपये का दांव लगाना होगा।

2/5

2- ऑफर फार सेल पर आधारित आईपीओ

यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फार सेल पर आधारित है। 52.92 लाख शेयर ऑफर फार सेल पर जारी किया जाएगा। यह एक एसएमई आईपीओ है। इसकी लिस्टिंग बीएसई एसएमई में प्रस्तावित है।

3/5

3- एंकर निवेशकों से जुटाए 41.14 करोड़ रुपये

यूनिफाइड डाटा टेक आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 21 मई को खुला था। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 41.14 करोड़ रुपये जुटाए हैं। एंकर निवेशकों को जारी किए 50 प्रतिशत शेयरों का लॉक इन पीरियड महज 30 दिन का है।

4/5

4- 26 गुना भरा आईपीओ

आज सोमवार को दोपहर 1 बजे तक के डाटा के अनुसार आईपीओ को 26.71 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका था। रिटेल कैटगरी में आईपीओ को 23.36 गुना सब्सक्रिप्शन, क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटगरी में 11.82 गुना और एनआईआई कैटगरी में 69.60 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

5/5

5- क्या चल रहा है जीएमपी? (Unified Data-Tech IPO GMP)

इंवेस्टर्सगेन की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में आईपीओ 85 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। कल जीएमपी 110 रुपये प्रति शेयर था। इस आईपीओ का सबसे अधिक जीएमपी 128 रुपये प्रति शेयर रहा है। ग्रे मार्केट में यह आईपीओ 21 मई को इस स्तर पर था।