यूनिफाइड डाटा टेक आईपीओ 22 मई को खुला था। कंपनी का आईपीओ 26 मई 2025 तक खुला हुआ था। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 273 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। वहीं, 400 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 1,04,000 रुपये का दांव लगाना होगा।
यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फार सेल पर आधारित है। 52.92 लाख शेयर ऑफर फार सेल पर जारी किया जाएगा। यह एक एसएमई आईपीओ है। इसकी लिस्टिंग बीएसई एसएमई में प्रस्तावित है।
यूनिफाइड डाटा टेक आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 21 मई को खुला था। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 41.14 करोड़ रुपये जुटाए हैं। एंकर निवेशकों को जारी किए 50 प्रतिशत शेयरों का लॉक इन पीरियड महज 30 दिन का है।
आज सोमवार को दोपहर 1 बजे तक के डाटा के अनुसार आईपीओ को 26.71 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका था। रिटेल कैटगरी में आईपीओ को 23.36 गुना सब्सक्रिप्शन, क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटगरी में 11.82 गुना और एनआईआई कैटगरी में 69.60 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।
इंवेस्टर्सगेन की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में आईपीओ 85 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। कल जीएमपी 110 रुपये प्रति शेयर था। इस आईपीओ का सबसे अधिक जीएमपी 128 रुपये प्रति शेयर रहा है। ग्रे मार्केट में यह आईपीओ 21 मई को इस स्तर पर था।