Dispute Over Outstanding Dues Between Electricity Department and Municipality बिजली विभाग व नगरपालिका एक-दूसरे लगा रहे बकाए का आरोप, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsDispute Over Outstanding Dues Between Electricity Department and Municipality

बिजली विभाग व नगरपालिका एक-दूसरे लगा रहे बकाए का आरोप

Sambhal News - बिजली विभाग और नगरपालिका के बीच बकाया राशि को लेकर विवाद बढ़ गया है। नगरपालिका ने बिजली विभाग पर 1 करोड़ 60 लाख रुपये का बकाया किराया नहीं चुकाने का आरोप लगाया है। जबकि बिजली विभाग का दावा है कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 28 May 2025 04:27 AM
share Share
Follow Us on
बिजली विभाग व नगरपालिका एक-दूसरे लगा रहे बकाए का आरोप

बिजली विभाग व नगरपालिका एक दूसरे पर बकाया होने का दावा कर रहे हैं। जबकि जमा कोई नहीं कर रहा है। पूर्व में बकाया को लेकर काफी हाई बोल्टेज ड्रामा भी हो चुका है। नगरपालिका एक बार फिर बकाया वसूली के लिए प्रयास करने का मन बना रही है। नगरपालिका बिजली विभाग को बड़ा बकायेदार बता रही है। बिजली विभाग पर नगरपालिका का करीब 1 करोड़ 60 लाख रुपये किराया बकाया है। जोकि काफी समय से जमा नहीं किया गया है। नगर पालिका ने जब बकाया वसूली के लिए मुहिम चलाई है। तब नगरपालिका बिजली आपूर्ति काट दी गई है। करीब दो वर्ष पूर्व ईओं के आवास की बिजली आपूर्ति काट दिए जाने पर काफी हाई बोल्टेज ड्रामा हुआ था।

बिजली विभाग के बिजली काटे जाने के बाद नगरपालिका ने बिजली विभाग के सामने कूड़े के ढेर लगा दिए थे। इसके बाद बकाया जमा नहीं की गई। अब नगर पालिका एक बार फिर नोटिस जारी बकाया वसूली की तैयारी में जुटा हुआ है। नगरपालिका के अनुसार बिजली विभाग के नगर क्षेत्र में 183 ट्रांसफार्मर और 3044 पोल लगे हैं। जिनका वार्षिक किराया 13 लाख 95 हजार 270 रुपये बनता है। जबकि बिजली विभाग ने काफी समय से किराया जमा नहीं किया है। जो अब करीब एक करोड साठ लाख हो गया। इसके लिए नगरपालिका नियमानुसार सभी कार्यवाही की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब शासनादेश के अनुसार अब पालिका की ओर से स्थानीय स्तर पर बिजली विभाग का कोई बिल बकाया नहीं रहता। क्योंकि राज्य वित्त आयोग द्वारा अनुदान से बिजली के बिल की राशि काटकर ही भुगतान किया जाता है। जबकि बिजली विभाग नगर पालिका पर 8 करोड़ बकाया का दावा कर रहा है। बिजली विभाग के अनुसार नगर पालिका पर करीब आठ लाख रुपये बकाया है। विभाग का कहना है कि उन्हें कई बार पूरे बिल प्राप्त नहीं होते, और यह वसूली शासन स्तर पर होती है। ईओ धर्मराज राम ने बताया कि उन्होंने अभी चार्ज संभाला है। अगर बिजली विभाग पर बकाया है तो नियमानुसार कार्रवाई कर बकाया वसूली के प्रयास किए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।