After Arvind Kejriwal now Bhagwant Mann Wife Gurpreet Kaur also joined the election campaign केजरीवाल के बाद अब भगवंत मान की पत्नी भी चुनाव प्रचार में उतरीं, महिलाओं से की खास अपील, Punjab Hindi News - Hindustan
Hindi Newsपंजाब न्यूज़After Arvind Kejriwal now Bhagwant Mann Wife Gurpreet Kaur also joined the election campaign

केजरीवाल के बाद अब भगवंत मान की पत्नी भी चुनाव प्रचार में उतरीं, महिलाओं से की खास अपील

  • गुरप्रीत कौर मान ने सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज लुधियाना वेस्ट से पार्टी उम्मीदवार संजीव अरोड़ा जी के समर्थन में चुनाव प्रचार के दौरान मेरी बहनों के साथ एक सार्वजनिक मीटिंग की।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 April 2025 08:11 PM
share Share
Follow Us on
केजरीवाल के बाद अब भगवंत मान की पत्नी भी चुनाव प्रचार में उतरीं, महिलाओं से की खास अपील

पंजाब में लुधियाना वेस्ट सीट पर विधानसभा उपचुनाव होने वाले हैं। इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को मैदान में उतारा है। उनके समर्थन में रैली करने के लिए बुधवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान की पत्नी गुरप्रीत कौर मान भी उतरीं। उन्होंने महिलाओं से खास अपील करते हुए वे ज्यादा से ज्यादा वोट डालकर पार्टी के कैंडिडेट को जिताएं। इससे पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने भी लोकसभा और दिल्ली विधानसभा चुनाव के समय अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया था।

गुरप्रीत कौर मान ने सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज लुधियाना वेस्ट से पार्टी उम्मीदवार संजीव अरोड़ा जी के समर्थन में चुनाव प्रचार के दौरान मेरी बहनों के साथ एक सार्वजनिक मीटिंग की। बहुत सारी बातें हुईं। बहनों से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा वोट डालकर पार्टी उम्मीदवार को जिताएं और लुधियाना की तरक्की और विकास में अपना एक अहम योगदान डालें।

एक अन्य पोस्ट में मान ने लिखा कि अपनी बहनों से अपील करती हूं कि जैसे आप घर के कामों में अपना योगदान देती हैं, वैसे ही चुनाव में भी अपना योगदान दिया करें। अपना नेता खुद चुना करें। बता दें कि इस सीट से जहां आम आदमी पार्टी ने संजीव अरोड़ा को टिकट दिया है तो वहीं, कांग्रेस ने भारत भूषण आशु को मैदान में उतारा है। दो बार के विधायक रह चुके भारत भूषण आशु कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार में मंत्री भी थे। वहीं, बीजेपी ने अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है। यह सीट आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन के बाद खाली हो गई थी। जल्द ही इस सीट पर उपचुनाव के तारीख का ऐलान हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।