पत्नी के प्रेमी को जिंदा गड़वा दिया, तीन महीने बाद जमीन के 7 फीट नीचे मिली लाश
- रोहतक के मस्तनाथ संस्थान में फिजियोथेरपिस्ट जगदीप की लाश मौत के तीन महीने बाद मिली है। अवैध संबंधों को लेकर महिला के पति ने उसको जमीन में जिंदा ही गड़वा दिया था।

तीन महीने से गायब हरियाणा के रोहतक के मस्तनाथ संस्थान के फिजियोथेरेपिस्ट का शव चरखी दादरी जिले के पैंतावास कलां गांव से बरामद किया गया है। उसे जमीन में 7 फीट गहरा गड्ढा खोदकर खड़ा ही दफनाया गया था। मृतक की पहचान झज्जर के मांडौठी गांव का रहने वाले 45 साल के जगदीप के रूप में हुई है। जगदीप के एक महिला से अवैध संबंध थे, जिसकी भनक उसके पति को लग गई थी। उसी ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर रोहतक से जगदीप को अगवा किया और अपने गांव में जिंदा दफना दिया था। पुलिस ने इस मामले में पैंतावास कलां गांव के दो लोगों हरदीप और धर्मपाल को हिरासत में लिया है। मुख्य आरोपी जिसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध थे, वह अभी फरार है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
किराए पर कमरा लेकर रहता था मृतक, वहीं हो गया अफेयर
मूलरूप से झज्जर के मांडौठी गांव का रहने वाला जगदीप रोहतक के मस्तनाथ संस्थान के फिजियोथेरेपिस्ट था। वह रोहतक की जनता कॉलोनी में एक महिला के मकान में किराए पर कमरा लेकर रहता था। वहीं उसकी पहचान जनता कॉलोनी की एक महिला से हुई, जिसकी शादी चरखी दादरी के पैंतावास कलां गांव में हुई थी। दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए। इस बात की जानकारी महिला के पति को लगी तो वह अपने दो दोस्तों के साथ आया और तीन महीने पहले हाथ-पैर बांधकर गाड़ी में डालकर गांव पैंतावास कलां में ले गए, जहां उसे जिंदा ही गाड़ दिया। जगदीप 24 दिसंबर को आखिरी बार यूनिवर्सिटी गए थे। जब एक माह तक सुराग नहीं मिला तो ताऊ ईश्वर ने 3 फरवरी को शिवाजी कॉलोनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच में सामने आया कि 24 दिसंबर की शाम चार युवक उन्हें जनता कॉलोनी स्थित किराए के मकान से हाथ-पैर बांधकर गाड़ी में डालकर ले गए। पुलिस ने मौके से मोबाइल फोन का डंप डेटा उठाया तो पैंतावास कलां के युवकों की लोकेशन सामने आई।
गांव के बाहर सुनसान जगह गाड़ दिया
पुलिस ने गांव के दो युवकों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। दोनों ने वारदात कबूल ली। उनकी निशानदेही पर पुलिस उस जगह पहुंची, जहां जगदीप को जिंदा ही गाड़ा गया था। चरखी दादरी के एएसपी शशि शेखर की अगुआई में दादरी सदर थाना प्रभारी आईपीएस दिव्यांशी सिंगला की मौजूदगी में शव बरामद करने के लिए खुदाई शुरू की गई, टीम को शव बरामद करने में घंटों लग गए। आरोपियों ने शव को 7 फीट से अधिक गहरा खोदकर सीधा गाड़ा था। यह जगह जहां पर स्थित है, वह काफी सुनसान जगह है। वहां पर लोगों का आना-जाना काफी कम है।
जगदीप शादीशुदा था। उसकी पत्नी और एक 7 साल की लड़की भी है। शिवाजी कॉलोनी थाना एसएचओ दिलबाग सिंह ने बताया कि पैंतावास कलां निवासी धर्मपाल और हरदीप को गिरफ्तार किया गया है। उन्हीं की निशानदेही पर शव बरामद हुआ। मामले की जांच जारी है। मुख्य आरोपी अभी फरार है, जिसे जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।