Two ISI backed terror modules busted 13 terrorists arrested huge consignment of weapons recovered ISI समर्थित दो आतंकी मॉड्यूल धवस्त, 13 आतंकी गिरफ्तार; भारी मात्रा में हथियारों की खेप बरामद, Punjab Hindi News - Hindustan
Hindi Newsपंजाब न्यूज़Two ISI backed terror modules busted 13 terrorists arrested huge consignment of weapons recovered

ISI समर्थित दो आतंकी मॉड्यूल धवस्त, 13 आतंकी गिरफ्तार; भारी मात्रा में हथियारों की खेप बरामद

  • पकड़े गए आतंकियों से पुलिस ने आरपीजी (एक लॉन्चर सहित), 2.5 किलोग्राम की दो 2 आईईडी, डेटोनेटर के साथ 2 हथगोले, रिमोट कंट्रोल के साथ 2 किलोग्राम आरडीएक्स, 5 पिस्तौल, 6 मैगजीन, 44 जिंदा कारतूस, 1 वायरलेस सेट और 3 वाहन बरामद किए हैं।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, चंडीगढ़Sat, 19 April 2025 05:59 PM
share Share
Follow Us on
ISI समर्थित दो आतंकी मॉड्यूल धवस्त, 13 आतंकी गिरफ्तार; भारी मात्रा में हथियारों की खेप बरामद

पंजाब पुलिस ने दो 2 आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए 13 आतंकियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है। खुफिया इनपुट के आधार पर अंज़ाम दिये गए ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में हथियारों की खेप बरामद हुई है। गिरफ्तार आतंकियों ने कई थानों और लोगों की टारगेट किलिंग करनी थी। बब्बर खालसा इंटरनेशनल द्वारा विदेश से संचालित किए जा रहे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई समर्थित दो आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर पंजाब पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने यह जानकारी दी है। पकड़े गए आतंकियों से पुलिस ने आरपीजी (एक लॉन्चर सहित), 2.5 किलोग्राम की दो 2 आईईडी, डेटोनेटर के साथ 2 हथगोले, रिमोट कंट्रोल के साथ 2 किलोग्राम आरडीएक्स, 5 पिस्तौल, 6 मैगजीन, 44 जिंदा कारतूस, 1 वायरलेस सेट और 3 वाहन बरामद किए हैं।

ग्रीस और पाकिस्तान आधारित आतंकी चला रहे थे मॉड्यूल

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी सतनाम सिंह उर्फ सत्ता नौशेरा फ्रांस में बैठकर देश में अपने गुर्गों के जरिए आतंकी गतिविधियां करवा रहा है। उसके चार गुर्गों जतिंदर उर्फ ​​हनी, जगजीत उर्फ ​​जग्गा कपूरथला, हरप्रीत और जगरूप होशियारपुर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने लोडेड आरपीजी, 2 आईईडी (2.5 किलोग्राम प्रत्येक), डेटोनेटर के साथ 2 ग्रेनेड, 2 किलोग्राम आरडीएक्स रिमोट कंट्रोल, 3 पिस्तौल, 6 मैगजीन, 34 जिंदा राउंड, 1 वायरलेस सेट सहित अन्य सामान बरामद किया।

दूसरा मॉड्यूल ग्रीस और पाकिस्तान से जुड़ा है। इस मॉड्यूल को ग्रीस और पाकिस्तान आधारित आतंकियों द्वारा चलाया जा रहा है। ग्रीस में छिपा जसविंदर उर्फ ​​मन्नू अगवान पाक आधारित हरविंदर रिंदा से जुड़ा हुआ है।इस मॉड्यूल के 9 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है। इन से पुलिस ने पुलिस ने 1 आरपीजी लांचर, 2 पिस्तौल, 10 कारतूस, 3 वाहन बरामद किया है।

चार दिन ऑपरेशन चला कर किया आतंकी मॉड्यूल का सफाया

पुलिस का दावा है कि पकड़े गए आतंकियों के निशाने पर पंजाब के पुलिस थाने और प्रमुख लोग थे। पंजाब पुलिस ने चार दिन ऑपरेशन में दो आतंकी मॉड्यूल का सफाया किया है। ये लोग आईएसआई के इशारे पर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल थे। जल्द सभी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। पूछताछ में कई और बड़े खुलासे होने की संभावना है।

रिपोर्ट: मोनी देवी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।