राजस्थान: सरकारी अस्पताल में डिलीवरी के दौरान 2 महिलाओं की मौत; जमकर मचा बवाल- तोड़फोड़
- मरने वाली महिला में झिझनी गांव की रेशम बाई और कविता हैं। गुस्साए परिजनों ने इन मौतों की वजह लापरवाही बताया है।

राजस्थान के झालवाड़ जिले के एक सरकारी अस्पताल से दो महिलाओं की मौत का मामला सामने आया है। बताया गया कि दोनों महिलाओं की मौत डिलीवरी के दौरान हुई है। गुस्साए परिजनों ने इन मौतों की वजह लापरवाही बताया है। इसके चलते लोगों ने जमकर हंगामा किया और अस्पताल परिसर के डिलीवरी रुम में तोड़फोड़ भी की।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि डॉक्टरों की लापरवाही के चलते मौत हुई हैं। इस कारण हंगामा और तोड़फोड़ की घटना सामने आई। मरने वाली महिला में झिझनी गांव की रेशम बाई और कविता हैं। घटना के बारे में सूचना मिली तो भवानी मंडी पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराना शुरू किया।
प्रवीण की पत्नी रेशम बाई ने एक बेटी को जन्म दिया था, लेकिन डिलीवरी के बाद उनकी तबियत बिगड़ी तो डॉक्टरों ने रेशम को झालावाड़ रेफर कर दिया, लेकिन उनकी मौत हो गई। इसी तरह अनिल मेघवाल की पत्नी कविता ने बेटे को जन्म दिया था। उनकी भी तबियत कुछ समय बाद बिगड़नी लगी थी। डॉक्टरों ने उन्हें भी रेफर किया, लेकिन उनकी भी रास्ते में मौत हो गई।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए रखा दिया है। इसके साथ ही नवजात बच्चों को जिला अस्पताल में रेफर कर दिया है। रेशम के पति का आरोप है पत्नी की हालत बिगड़ने पर हमने अस्पताल वालों से उसे झालावाड़ रेफर करने को कहा था, लेकिन उन्होंने नहीं माना। इसी तरह कविता के पति ने भी डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।