congress mla indira meena climb on car slap bjp leader dispute ove ambedkar statue plaque video viral गाड़ी पर चढ़ीं कांग्रेस विधायक, BJP नेता को मारा थप्पड़; राजस्थान में किस बात को लेकर हुआ विवाद Video, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़congress mla indira meena climb on car slap bjp leader dispute ove ambedkar statue plaque video viral

गाड़ी पर चढ़ीं कांग्रेस विधायक, BJP नेता को मारा थप्पड़; राजस्थान में किस बात को लेकर हुआ विवाद Video

राजस्थान के संवाई माधोपुर जिले में डॉ. बी.आर. आंबेडकर की प्रतिमा स्थल पर स्मारक पट्टिका लगाने को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में विवाद हो गया। दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच काफी बहस हुई। इसके बाद कांग्रेस विधायक ने बीजेपी नेता को थप्पड़ मार दिया।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, संवाई माधोपुरTue, 15 April 2025 09:01 AM
share Share
Follow Us on
गाड़ी पर चढ़ीं कांग्रेस विधायक, BJP नेता को मारा थप्पड़; राजस्थान में किस बात को लेकर हुआ विवाद Video

राजस्थान के संवाई माधोपुर जिले में डॉ. बी.आर. आंबेडकर की प्रतिमा स्थल पर स्मारक पट्टिका लगाने को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में विवाद हो गया। दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच काफी बहस हुई। इसके बाद कांग्रेस विधायक ने बीजेपी नेता को थप्पड़ मार दिया। सोशल मीडिया पर घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा को कथित तौर पर बीजेपी मंडल अध्यक्ष हनुमान दीक्षित जो कार के अंदर बैठे हैं, उनका कॉलर पकड़ते देखा जा सकता है।

कार पर चढ़ीं और कॉलर पकड़ा

यह घटना रविवार रात बोली कस्बे के आंबेडकर चौक पर हुई। विवाद तब शुरू हुआ जब कांग्रेस विधायक ने आंबेडकर प्रतिमा के चबूतरे से अपने नाम की स्मारक पट्टिका हटी हुई देखी। उन्होंने वहां मौजूद भाजपा नेताओं पर पट्टिका हटाने का आरोप लगाया। इसके बाद विधायक कार में बैठे भाजपा नेता से भिड़ गईं। दोनों के बीच जमकर कहासुनी हुई। इसी बीच मीणा ने कार पर चढ़कर दीक्षित का कॉलर पकड़ा और उन्हें थप्पड़ मार दिया। इसके बाद पुलिस ने बीच बचाव करते हुए दोनों नेताओं को समझाया। स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने पट्टिका को स्थानीय थाने में रखवाया है।

भाजपा ने की निंदा

भाजपा जिला अध्यक्ष मान सिंह गुर्जर ने मीणा के कृत्य की निंदा करते हुए इसे 'शर्मनाक' बताया। उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने भी कहा कि इंदिरा मीणा का आचरण अनुचित था। उन्होंने जयपुर में कहा, "हमें सामाजिक समरसता का संदेश देना चाहिए, खासकर आंबेडकर जयंती के मौके पर। हर व्यक्ति को डॉ. आंबेडकर की गरिमा का सम्मान करना चाहिए।" वहीं मामले पर विधायक का कहना है कि बीजेपी का गुंडाराज नहीं चलेगा।

हनुमान दीक्षित ने क्या बताया

घटना पर भाजपा नेता हनुमान दीक्षित ने बताया कि दो साल से आंबेडकर सर्किल पर डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा लगी हुई है। विधायक की तरफ से देर रात नई पट्टिका लगाने की कोशिश की गई। इसपर उन्हें रोका तो विधायक मीणा ने तीखी बहस हो गई। इतना ही नहीं मेरी गाड़ी पर चढ़कर मुझसे हाथापाई भी की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पट्टिका को थाने में रखवा लिया है।