husband jumped before moving train in front of his wife after posting 2 statuses on whatsapp in kota rajasthan वॉट्सऐप पर लगाए 2 स्टेटस, फिर पत्नी के सामने ही ट्रेन के आगे कूद गया पति; कोटा में हैरान करने वाली घटना, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़husband jumped before moving train in front of his wife after posting 2 statuses on whatsapp in kota rajasthan

वॉट्सऐप पर लगाए 2 स्टेटस, फिर पत्नी के सामने ही ट्रेन के आगे कूद गया पति; कोटा में हैरान करने वाली घटना

राजस्थान के कोटा में पत्नी के सामने ही पति ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। किसी बात पर दोनों के बीच हुई कहासुनी के बाद पति ने आवेश में आकर यह खौफनाक कदम उठाया। घटना के पहले युवक ने अपने वॉट्सऐप पर दो स्टेटस भी लगाए थे।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, कोटाMon, 24 March 2025 12:09 PM
share Share
Follow Us on
वॉट्सऐप पर लगाए 2 स्टेटस, फिर पत्नी के सामने ही ट्रेन के आगे कूद गया पति; कोटा में हैरान करने वाली घटना

राजस्थान के कोटा में पत्नी के सामने ही पति ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। किसी बात पर दोनों के बीच हुई कहासुनी के बाद पति ने आवेश में आकर यह खौफनाक कदम उठाया। घटना के पहले युवक ने अपने वॉट्सऐप पर दो स्टेटस भी लगाए थे। यह घटना बोरखेड़ा थाना इलाके के दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर हुई। युवक-युवती ने करीब 1 साल पहले ही लव मैरिज की थी।

बोरखेड़ा थाने की एसआई ज्योति ने सोमवार को बताया कि दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर एक युवक के सुसाइड करने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम ने मौके पर जाकर देखा तो लोगों की भीड़ इकट्ठा थी और एक शव पटरी पर पड़ा हुआ था। वहीं मृतक के परिजन भी मौके पर मौजूद थे।

पुलिस द्वारा इनसे पूछताछ में सामने आया कि युवक का नाम दिलराज मीणा था, जो सवाई माधोपुर का रहने वाला था। वह फिलहाल अपनी पत्नी के साथ कोटा में रहकर एसएससी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। मृतक की पत्नी भी कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर रही थी। युवक-युवती ने करीब 1 साल पहले ही लव मैरिज की थी। दिलराज के परिजनों ने उसके ससुराल पक्ष के खिलाफ प्रताड़ित करने की रिपोर्ट दी है, जिसमें जांच जारी है।

मृतक के परिजनों ने बताया कि पति-पत्नी के बीच आए दिन कहासुनी होती रहती थी। खुदकुशी करने से पहले दिलराज ने अपने वॉट्सऐप पर दो स्टेटस लगाए थे। इनमें एक स्टेटस में उसने 'आज ससुर आया दामाद को मारने', वही दूसरे स्टेटस में लिखा था ‘आज तुम्हारा भाई मर रहा है’।

इसके बाद वह घर से मरने की धमकी देकर निकल गया था। पीछे-पीछे उसकी पत्नी भी उसे रोकने के लिए जा रही थी। इस बीच, दिलराज रेलवे ट्रैक की तरफ चला गया। पत्नी ने उसे रोकने की काफी कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुका। इसी दौरान ट्रेन आ गई और दिलराज ट्रेन के सामने कूद गया। वही बोरखेड़ा थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

रिपोर्ट : योगेंद्र महावर