'आई लव यू यार, प्लीज उठ जाओ' शहीद सुरेंद्र की पत्नी की करुण पुकार ने झकझोरा देश: VIDEO
एकाएक हाथ मस्तक से लगाए हुए चीख पड़ती है- प्लीज यार उठ जाओ, आई लव यू यार, प्लीज उठ जाओ... इतना कहते ही आवाज रुंदने लगती है और गला भर्राकर कांपते हुए आवाज निकालना बंद कर देता है।

सुरेंद्र कुमार अमर रहे, सुरेंद्र कुमार जिंदाबाद, भारत माता की जय के नारों के बीच एक महिला कांपते हाथों से अपनी सुध-बुध खोती दिखाई देती है। फिर एकाएक हाथ मस्तक से लगाए हुए चीख पड़ती है- ‘प्लीज यार उठ जाओ, आई लव यू यार, प्लीज उठ जाओ...’ इतना कहते ही आवाज रुंदने लगती है और गला भर्राकर कांपते हुए आवाज निकालना बंद कर देता है। सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही यह वीडियो झुंझुनूं के शहीद सुरेंद्र कुमार की पत्नी का है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देश के लिए शहीद हुए सुरेंद्र का पार्थिव शरीर जब अंतिम विदाई के लिए घर से ले जाया जाने लगा, तो उनकी पत्नी फूट-फूटकर रो पड़ीं।
सुरेंद्र कुमार 39 विंग एयर बेस में मेडिकल असिस्टेंट सार्जेंट के पद पर तैनात थे। शनिवार तड़के जम्मू कश्मीर के उधमपुर में पाकिस्तान हमले में सुरेंद्र कुमार शहीद हो गए थे। रविवार को उनका पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक गांव मेहरादासी लाया गया था, जहां शहीद जवान के 7 साल के बेटे दक्ष ने मुखाग्नि दी। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए मौजूद रहे। शहीद जवान की पत्नी का वीडियो इसी दौरान का है। जब शहीद के पार्थिव शरीर को घर से अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाने लगा, तो उनकी पत्नी फफक फफक कर रो पड़ीं। और फिर प्लीज उठ जाओ, प्लीज उठ जाओ की बात बोलती दिखाई दीं।
शहीद सपूत की अंतिम विदाई में कई बड़े नेता पहुंचे। राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत, मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़, राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत कई नेता मौजूद रहे। राज्य सरकार ने भरोसा दिलाया कि शहीद के परिवार के साथ खड़े हैं। इस दौरान सरकार की तरफ से 5 लाख रुपये की सहायता चेक राशि भी उपलब्ध कराई गई।