In Alwar, a young man who had come to meet his girlfriend was tied to a pole and beaten to death राजस्थान: गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे युवक पर बरसाईं लाठियां, बिजली के पोल से बांधकर पीटा- मौत, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़In Alwar, a young man who had come to meet his girlfriend was tied to a pole and beaten to death

राजस्थान: गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे युवक पर बरसाईं लाठियां, बिजली के पोल से बांधकर पीटा- मौत

  • मौके पर पहुंचे युवक के रिश्तेदारों ने उसे छुड़ाया और अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना अलवर के रैणी थाना क्षेत्र के डेरा गांव की है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, अलवरSun, 6 April 2025 08:53 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान: गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे युवक पर बरसाईं लाठियां, बिजली के पोल से बांधकर पीटा- मौत

राजस्थान के अलवर में गर्लफ्रेंड से मिलने आए युवक को लड़की के घरवालों ने बिजली के खंबे से बांधकर इतनी बेरहमी से पीटा कि इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना रैणी थाना क्षेत्र के डेरा गांव की है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें युवक को कुछ लोग एक-एक कर लाठी से पीटते दिखाई देते हैं। मौके पर पहुंचे युवक के रिश्तेदारों ने उसे छुड़ाया और अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मरने वाले युवक का नाम धीरज बैरवा है। वह चांदपुर रैणी का रहने वाला है। आईटीआई कर चुका धीरज फिलहाल फोटोग्राफी का काम करता था। मृतक युवक के परिजनों ने बताया की धीरज 30 मार्च को अपने मामा के गांव डेरा गया था। 31 मार्च को वह गांव की एक लड़की से मिला था। इसके बाद लड़की के मामा हरिओम और परिवार के अन्य सदस्यों देव, प्रेम, राजू, हिमांशु, दीपक व जयराम ने उसे पकड़ लिया था। परिजनों ने आरोप लगाया है कि पहले धीरज को घर में बांधकर पीटा गया और फिर उसे बिजली के खंभे से बांधकर बेरहमी से मारा-पीटा गया।

ये भी पढ़ें:कितने रुपये लेकर दिया था दूसरे का SI भर्ती एग्जाम? पेपर लीक केस में दंपति अरेस्ट
ये भी पढ़ें:दूसरी शादी में 2 साल का मासूम बेटा बना रोड़ा, घोंटा गला; आशिकी में मां बनी कातिल

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। परिजनों ने बताया कि मारपीट में धीरज के दोनों हाथ, पीठ और सिर पर गंभीर चोटें आईं। उसका पूरा शरीर लाल पड़ गया था। मौके पर पहुंचे युवक के रिश्तेदारों ने उसे बचाया और पहले रैणी अस्पताल ले गए। लेकिन, हालत गंभीर होने के चलते युवक को अलवर रेफर कर दिया गया। अलवर से उसे जयपुर एसएमएस अस्पताल भेज दिया गया, जहां इलाज के दौरान 5 अप्रैल को घायल धीरज ने दम तोड़ दिया।

वह तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। मृतक के चाचा ओमप्रकाश ने रैणी थाने में नामजद रिपोर्ट दी है। एसएचओ रामजीलाल ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।।

रिपोर्ट- हंसराज