राजस्थान: गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे युवक पर बरसाईं लाठियां, बिजली के पोल से बांधकर पीटा- मौत
- मौके पर पहुंचे युवक के रिश्तेदारों ने उसे छुड़ाया और अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना अलवर के रैणी थाना क्षेत्र के डेरा गांव की है।

राजस्थान के अलवर में गर्लफ्रेंड से मिलने आए युवक को लड़की के घरवालों ने बिजली के खंबे से बांधकर इतनी बेरहमी से पीटा कि इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना रैणी थाना क्षेत्र के डेरा गांव की है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें युवक को कुछ लोग एक-एक कर लाठी से पीटते दिखाई देते हैं। मौके पर पहुंचे युवक के रिश्तेदारों ने उसे छुड़ाया और अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मरने वाले युवक का नाम धीरज बैरवा है। वह चांदपुर रैणी का रहने वाला है। आईटीआई कर चुका धीरज फिलहाल फोटोग्राफी का काम करता था। मृतक युवक के परिजनों ने बताया की धीरज 30 मार्च को अपने मामा के गांव डेरा गया था। 31 मार्च को वह गांव की एक लड़की से मिला था। इसके बाद लड़की के मामा हरिओम और परिवार के अन्य सदस्यों देव, प्रेम, राजू, हिमांशु, दीपक व जयराम ने उसे पकड़ लिया था। परिजनों ने आरोप लगाया है कि पहले धीरज को घर में बांधकर पीटा गया और फिर उसे बिजली के खंभे से बांधकर बेरहमी से मारा-पीटा गया।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। परिजनों ने बताया कि मारपीट में धीरज के दोनों हाथ, पीठ और सिर पर गंभीर चोटें आईं। उसका पूरा शरीर लाल पड़ गया था। मौके पर पहुंचे युवक के रिश्तेदारों ने उसे बचाया और पहले रैणी अस्पताल ले गए। लेकिन, हालत गंभीर होने के चलते युवक को अलवर रेफर कर दिया गया। अलवर से उसे जयपुर एसएमएस अस्पताल भेज दिया गया, जहां इलाज के दौरान 5 अप्रैल को घायल धीरज ने दम तोड़ दिया।
वह तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। मृतक के चाचा ओमप्रकाश ने रैणी थाने में नामजद रिपोर्ट दी है। एसएचओ रामजीलाल ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।।
रिपोर्ट- हंसराज