जयपुर डिवीजन में ब्लॉक के कारण 10 मई तक प्रभावित रहेंगी पश्चिमी रेलवे की ट्रेनें
राजस्थान में उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास से संबंधित कामों के चलते पहले 25 फरवरी से 1 मई 2025 तक 66 दिनों का ब्लॉक निर्धारित किया गया था। इसे अब बढ़ाकर 10 मई कर दिया गया है।

राजस्थान में उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास से संबंधित कामों के चलते पहले 25 फरवरी से 1 मई 2025 तक 66 दिनों का ब्लॉक निर्धारित किया गया था। इसे अब बढ़ाकर 10 मई कर दिया गया है। पश्चिमी रेलवे ने कहा गया है कि इस ब्लॉक के चलते पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहेंगी, जबकि कुछ के मार्ग में परिवर्तन किया जाएगा/विस्तार किया जाएगा।
पश्चिम रेलवे के चीफ पीआरओ विनीत अभिषेक द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, ट्रेन संख्या 22933 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस सांगानेर में अपनी यात्रा समाप्त करेगी तथा 5 मई, 2025 तक सांगानेर और जयपुर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 22934 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस सांगानेर से अपनी यात्रा समाप्त करेगी तथा 6 मई तक जयपुर और सांगानेर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। वहीं, दो ट्रेनों के मार्ग में विस्तार किया गया है।
5 मई से शुरू होने वाली यात्रा के लिए ट्रेन संख्या 20951 ओखा-जयपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस को खातीपुरा स्टेशन तक बढ़ाया गया है। वहीं, ट्रेन संख्या 20952 जयपुर-ओखा साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस खातीपुरा स्टेशन से रवाना होगी और 6 मई तक चलेगी।
ट्रेन संख्या 14702 बांद्रा टर्मिनस-श्री गंगानगर अरावली एक्सप्रेस को 9 मई से शुरू होने वाली यात्रा के लिए फुलेरा और रींगस के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा। इसलिए, यह ट्रेन रेनवाल स्टेशन पर रुकेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 14701 श्रीगंगानगर-बांद्रा टर्मिनस अरावली एक्सप्रेस को 9 मई तक अपनी यात्रा के लिए रींगस और फुलेरा के रास्ते चलाया जाएगा। इसलिए यह ट्रेन रेनवाल स्टेशन पर रुकेगी।