India Open 2025 PV Sindhu Storms into the Second Round Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty Shine पीवी सिंधू ने इंडिया ओपन में किया विजयी आगाज, सात्विक-चिराग की जोड़ी चमकी; इन्हें झेलनी पड़ी हार, Other-sports Hindi News - Hindustan
Hindi Newsखेल न्यूज़अन्य खेलIndia Open 2025 PV Sindhu Storms into the Second Round Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty Shine

पीवी सिंधू ने इंडिया ओपन में किया विजयी आगाज, सात्विक-चिराग की जोड़ी चमकी; इन्हें झेलनी पड़ी हार

  • स्टर बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधू ने इंडिया ओपन 2025 में विजयी आगाज किया है। उन्होंने चीनी ताइपे की सुंग शुओ युन को हराया। सात्विक-चिराग की जोड़ी भी पहले राउंड में चमकी।

Md.Akram भाषाTue, 14 Jan 2025 09:14 PM
share Share
Follow Us on
पीवी सिंधू ने इंडिया ओपन में किया विजयी आगाज, सात्विक-चिराग की जोड़ी चमकी; इन्हें झेलनी पड़ी हार

पीवी सिंधू और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी एवं चिराग शेट्टी की युगल जोड़ी को भारतीय खिलाड़ियों के लिए मिश्रित नतीजे वाले शुरुआती दिन मंगलवार को इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में आगे बढ़ने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। दिसंबर में अपनी शादी के कारण सत्र के शुरुआती मलेशिया ओपन सुपर 1000 से चूकने के बाद सिंधू लय हासिल करने के लिए संघर्ष करते दिखी। वह हालांकि दुनिया की 24वें नंबर की चीनी ताइपे की सुंग शुओ युन पर 21-14, 22-20 से जीत हासिल करने में सफल रहीं।

अब जापानी खिलाड़ी से भिड़ेंगी सिंधू

इस जीत के बाद सिंधू ने कहा, ‘‘लंबे ब्रेक के बाद लय हासिल करना हमेशा मुश्किल होता है, लेकिन मैं सीधे गेम में मैच जीतकर खुश हूं। मैं दूसरे गेम में शटल को अपने मनमुताबिक नहीं मार पा रही थी लेकिन मुझे वापसी करने का विश्वास था।’’ विश्व रैंकिंग में 16वें नंबर पर काबिज भारतीय खिलाड़ी का 950,000 डॉलर पुरस्कार राशि वाले टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जापान की मनामी सुइजु से मुकाबला होगा। पुरुष युगल में खिताब के दावेदार सातवीं वरीयता प्राप्त सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने कड़ी चुनौती से उबरते हुए विश्व रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज मलेशिया के मैन वेई चोंग और काई वुन टी की जोड़ी को 23-21, 19-21, 21-16 से हराया।

ये भी पढ़ें:अपने पैसे का...कांबली की वीडियो देखकर इमोशनल हुईं सिंधू, दिया एक जरूरी सबक

'उन्हें चकमा देना बहुत मुश्किल था'

शुरुआती गेम को मुश्किल से जीतने के बाद भारतीय जोड़ी ने चोंग और टी को वापसी का मौका दे दिया जिससे यह मुकाबला तीसरे सेट में चला गया। सात्विक और चिराग की जोड़ी ने तीसरे गेम में 11-9 की बढ़त बनाई लेकिन मलेशिया की जोड़ी ने 16-18 के स्कोर के साथ टक्कर देना जारी रखा। भारतीय जोड़ी ने हालांकि मलेशिया के खिलाडियों की गलतियों का फायदा उठाते हुए यह गेम और मैच जीत लिया। चिराग ने कहा, ‘‘वे हमेशा एक मजबूत टीम रहे हैं। उन्होंने काफी अच्छी तरह से बचाव किया। उन्हें चकमा देना बहुत मुश्किल था। हमें खुशी है कि हम तीसरे गेम के आखिरी क्षणों में वापसी कर सके।’’

ये भारतीय खिलाड़ी भी आगे बढ़ीं

प्रतिभाशाली किरण जॉर्ज ने तीन गेम के रोमांचक मुकाबले में तीन मैच प्वाइंट बचाते हुए जापान के विश्व नंबर 25 युशी तनाका के खिलाफ जीत हासिल की। किरण ने 21-19, 14-21, 27-25 से जीत हासिल की। किरण का अगला मुकाबला थाईलैंड की चौथी वरीयता प्राप्त कुनलावुत वितिदसर्न और फ्रांस के एलेक्स लानियर के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। मिश्रित युगल में तनीषा क्रास्टो और ध्रुव कपिला की भारतीय जोड़ी चीनी ताइपे की चेन चेंग कुआन और सू यिन-हुई की जोड़ी पर 8-21, 21-19, 21-17 से जीत के साथ दूसरे दौर में पहुंच गई। पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन अश्विनी भट्ट और शिखा गौतम की महिला युगल भी आगे बढ़ने में सफल रही। इस भारतीय जोड़ी ने क्रिस्टल लाई और जैकी डेंट की जोड़ी को 22-20, 21-18 से हराया।

ये भी पढ़ें:शादी के बंधन में बंधीं बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू, देखिए वेडिंग की खूबसूरत तस्वीर

त्रिसा और गायत्री को मिली हार

पांचवीं वरीयता प्राप्त त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी को हालांकि हार का सामना करना पड़ा। हाल ही सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय सुपर 300 का खिताब जीतने वाली भारतीय महिला जोड़ी को जापान की अरिसा इगारशी योजना अयाको सकुरमोटो से 21-23, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा। अमृता प्रमथेश और सोनाली सिंह की जोड़ी भी थाईलैंड की ओ जोंगसाथापोर्नपार्न और एस सुवाचाई की जोडी से 21-19, 15-21, 12-21 से हार गईं।

करुणाकरण-वरियाथ भी हारे

मिश्रित युगल में एस करुणाकरण और ए वरियाथ को टी गिक्वेल और डी डेलरू की फ्रांस की जोड़ी से 12-21, 10-21 से हार का सामना करना पड़ा। रोहन कपूर और रुत्विका गद्दे ने भी कड़ा संघर्ष किया लेकिन ही योंग काई टेरी और जिन यू जिया की जोड़ी से 21-17, 18-21, 15-21 से हार गए। पूर्व विश्व नंबर एक किदांबी श्रीकांत के टूर्नामेंट से हटने के कारण पहले दौर के प्रतिद्वंद्वी चीन के वेंग होंग यांग को वॉकओवर मिल गया। श्रीकांत को कुछ खिलाड़ियों के टूर्नामेंट से नाम वापस लेने के बाद आखिरी समय में टूर्नामेंट में प्रवेश दिया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।