Neeraj Chopra Invites Arshad Nadeem To India For Javelin Event but Pakistani Athlete did not confirm his arrival till no नीरज चोपड़ा ने अरशद नदीम को दिया भारत आने का न्योता, लेकिन पाकिस्तानी एथलीट ने..., Other-sports Hindi News - Hindustan
Hindi Newsखेल न्यूज़अन्य खेलNeeraj Chopra Invites Arshad Nadeem To India For Javelin Event but Pakistani Athlete did not confirm his arrival till no

नीरज चोपड़ा ने अरशद नदीम को दिया भारत आने का न्योता, लेकिन पाकिस्तानी एथलीट ने...

  • नीरज चोपड़ा ने एकदिवसीय भाला फेंक स्पर्धा के लिए अरशद नदीम को भारत आमंत्रित किया, लेकिन पाकिस्तानी एथलीट ने अब तक अपने आगमन की पुष्टि नहीं की, क्योंकि इसमें सरकार भी इन्वॉल्व होगी।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 22 April 2025 05:57 AM
share Share
Follow Us on
नीरज चोपड़ा ने अरशद नदीम को दिया भारत आने का न्योता, लेकिन पाकिस्तानी एथलीट ने...

भारत के ओलिंपिक स्टार नीरज चोपड़ा अगले महीने एक दिवसीय जेवलिन इवेंट में हिस्सा लेने वाले हैं, जिसका आयोजन जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स द्वारा किया जा रहा है। बेंगलुरू में नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 नाम के इवेंट का आयोजन मई में होना है। दुनिया के धाकड़ भाला फेंक खिलाड़ियों को इस इवेंट के लिए इनवाइट किया गया है। खुद नीरज चोपड़ा ने तमाम दिग्गजों को इनवाइट भेजा है, जिनमें पाकिस्तान के अरशद नदीम भी शामिल हैं। अरशद नदीम की ओर से भी जवाब आ गया है। अरशद नदीम इस समय ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट हैं।

नीरज और अरशद के बीच प्रतिद्वंद्विता और दोस्ती दोनों हैं, क्योंकि वे कई वर्षों से विभिन्न वैश्विक प्रतियोगिताओं में एक-दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा करते रहे हैं और इस दौरान दोस्ती भी उनकी दिखी है। हालांकि, अरशद नदीम का भारत में किसी इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भाग लेना थोड़ा मुश्किल है। सोमवार को नीरज चोपड़ा ने रिपोर्ट्स से कहा, "हां, मैंने अरशद नदीम से बात की है।" हालांकि, अरशद ने अभी तक पुष्टि नहीं की है कि वह भाग ले पाएंगे या नहीं।

ये भी पढ़ें:8 में से 6 मैच जीतकर प्लेऑफ्स के सबसे करीब पहुंची GT, जानिए अन्य टीमों का हाल

नीरज चोपड़ा ने कहा, "उन्होंने कहा कि वह अपने कोच के साथ इस पर चर्चा करेंगे और पुष्टि करेंगे, लेकिन अभी तक, उन्होंने पुष्टि नहीं की है। एक बार एथलीट पुष्टि कर दें, तो मैं अंतिम सूची साझा कर पाऊंगा। हर शीर्ष एथलीट को आमंत्रित किया गया है और अरशद को भी आमंत्रित किया गया है। (यदि वह प्रतिस्पर्धा करता है), तो इसमें सरकार शामिल होगी, इसलिए एक बार सब कुछ पुष्टि हो जाने के बाद, हमें अंतिम सूची पता चल जाएगी।" रोहित यादव उन 3-4 भारतीय एथलीटों में शामिल हैं, जो इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले हैं, जिनमें पेरिस ओलंपिक के रजत पदक विजेता नीरज चोपड़ा भी शामिल हैं।

जिन शीर्ष एथलीटों से इस इवेंट के लिए नीरज चोपड़ा को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है, उनमें एंडरसन पीटर्स (दो बार के विश्व चैंपियन और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता) थॉमस रोहलर (पूर्व ओलंपिक चैंपियन), यूलियस येगो (ओलंपिक पदक विजेता और पूर्व विश्व चैंपियन), कर्टिस थॉम्पसन (अमेरिका से विश्व नेता) आदि के नाम शामिल हैं। यूरोप और दुनिया के अन्य हिस्सों से कई अन्य शीर्ष खिलाड़ी भी एक दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कतार में हैं। पहले इस इवेंट को हरियाणा में आयोजित करने की योजना थी, लेकिन ये बेंगलुरू के श्री कांतीरावा स्टेडियम में आयोजित होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।