4 youths escaped from clutches of kidnappers spitting out gold from their stomachs how did they reach Delhi from dubai पेट से सोना उगल रहे किडनैपर्स के चंगुल से छूटे 4 युवक, पुलिस भी हैरान; दुबई से दिल्ली तक कैसे पहुंचे?, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP News4 youths escaped from clutches of kidnappers spitting out gold from their stomachs how did they reach Delhi from dubai

पेट से सोना उगल रहे किडनैपर्स के चंगुल से छूटे 4 युवक, पुलिस भी हैरान; दुबई से दिल्ली तक कैसे पहुंचे?

शुक्रवार को दुबई और सऊदी से लौटे छह युवकों और कार चालक का अपहरण हुआ था, जिन्हें पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मुक्त कराया था। उनके पेट से सोने के नौ कैप्सूल निकले हैं। हर कैप्सूल का वजन तीस ग्राम है। अभी तक पौने तीन सौ ग्राम सोना पेट से निकल चुका है, जो जारी है।

Ajay Singh वरिष्ठ संवाददाता, मुरादाबादSun, 25 May 2025 05:44 AM
share Share
Follow Us on
पेट से सोना उगल रहे किडनैपर्स के चंगुल से छूटे 4 युवक, पुलिस भी हैरान; दुबई से दिल्ली तक कैसे पहुंचे?

दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर पुलिस ने बदमाशों (किडनैपर्स) से जिन चार युवकों को छुड़ाया, उनके पेट में सोना है और वे अब यह सोना उगल रहे हैं। अब तक सोने के नौ कैप्सूल निकल चुके हैं। प्रत्येक कैप्सूल का वजन 30 ग्राम है। अभी तक पौने तीन सौ ग्राम सोना पेट से निकल चुका है, जो जारी है। शुक्रवार को दुबई और सऊदी से लौटे छह युवकों और कार चालक का अपहरण हुआ था, जिन्हें पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मुक्त कराया था। अब पुलिस चारों युवकों के पेट से सोना निकलवाने की कोशिश में ही नहीं जुटी बल्कि इस गुत्थी को भी सुलझाने में जुट गई है कि आखिर ये युवक कस्टम को चकमा देकर कैसे आए?

रामपुर के टांडा थाना क्षेत्र निवासी नावेद और जाहिद सऊदी से और शाने आलम, मुतल्लिब, अजरूद्दीन, जुल्फिकार दुबई से शुक्रवार को दिल्ली एयरपोर्ट से घर लौट रहे थे। दिल्ली-मुरादाबाद हाईवे पर दोपहर करीब चार बजे मूंढापांडे थाना क्षेत्र में पुराने टोल के पास पहुंचे पांच-छह बदमाशों ने ओवर टेक करके छह युवक और चालक को अगवा कर लिया। बदमाश सभी को मूंढापांडे थाना क्षेत्र के रौंडाझौड़ा चौकी क्षेत्र के भय्या नगला के पास जंगल में फार्म हाउस के पास ले गए थे। बदमाशों को सूचना थी के दुबई और सऊदी से लौटे युवकों ने अपने पेट में सोना छिपा रखा है। वहां बदमाशों ने सभी को बंधक बना लिया था।

ये भी पढ़ें:इस शहर में घर तुड़वाने के लिए इंजीनियर खोज रहे मकान मालिक, नोटिसों से खलबली

तभी चालक जुल्फेकार किसी तरह आरोपियों से चंगुल से भाग निकला और ग्रामीणों और पुलिस को सूचना दे दी। बाद में पुलिस और ग्रामीणों ने घेराबंदी की बदमाश बंधकों को छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने शनिवार को एसएसपी सतपाल अंतिल व एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह के निर्देश पर दुबई से लौटे चार युवकों का एक्स-रे कराया। एक्सरे में दुबई से लौटने वाले मुतल्लिब, शाने आलम, अजरूद्दीन व जुल्फिकार के पेट में सोना डिटेक्ट हुआ।

ये भी पढ़ें:यूपी के इस चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ा, अब विदेशी पक्षी काकाटेल की मौत

तस्करों ने पूरे सिस्टम की खोल दी पोल

मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र में बदमाशों के चंगुल से मुक्त कराए गए टांडा निवासी चार तस्करों ने पेट में सोना छिपाकर जिस तरह से लाया उससे पूरे सिस्टम की पोल खुल गई है। कहने को एयरपोर्ट पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहते हैं। कस्टम से लेकर सीआईएसएफ सुरक्षा में तैनात रहता है। एंट्री और एग्जिट पॉइंट पर मेटल डिटेक्टर से तलाशी ली जाती है। इतना होने के बाद भी दुबई से लौट रहे चार युवक पहले मुम्बई पहुंचे और फिर वहां से दिल्ली एयरपोर्ट पर आकर बाहर निकल गए। किसी को उनके पेट में सोना होने की भनक तक नहीं लगी। यदि मूंढापांडे थाना क्षेत्र में युवकों का अपहरण न हुआ होता तो शायद पुलिस को भी इसकी भनक न लगती। कुल मिलाकर इन चार तस्करों ने सिस्टम के ढुलमुल रवैये और लापरवाही की पोल खोल दी है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |