लट्ठमार होली को लेकर प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन, इन लोगों के आने की मनाही
- मथुरा जिले के बरसाना में सात मार्च को लड्डू होली और आठ मार्च को विश्व प्रसिद्ध लट्ठमार होली देखने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए गाइड लाइन जारी की गई है।

मथुरा जिले के बरसाना में सात मार्च को लड्डू होली और आठ मार्च को विश्व प्रसिद्ध लट्ठमार होली देखने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए गाइड लाइन जारी की गई है। जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि होली के अवसर पर बरसाना आ रहे हैं तो वे ध्यान रखें कि अत्यधिक वृद्ध, छोटे बच्चों, शारीरिक रूप से अक्षम, गंभीर बीमारी से पीड़ित व गर्भवती महिलाओं को अधिक भीड़ में लाने से परहेज करें। जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अरविंद निर्वाल ने बताया कि संपूर्ण बरसाना मेला क्षेत्र को नो-व्हीकल जोन घोषित किया गया है। श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर खड़ा करके लाडलीजी मंदिर में राधाजी के दर्शन करने आयें।
अपने वाहनों को नगर पंचायत बरसाना द्वारा निर्धारित पार्किंग में खड़ा करें। श्रद्धालुओं के दर्शन की सुविधा के लिए प्रशासन द्वारा एकल मार्ग की व्यवस्था की गई है। लाडलीजी मंदिर तथा गहवर वन परिक्रमा आने व जाने का रास्ता अलग-अलग है। जूते चप्पल अपने वाहनों में या नगर पंचायत द्वारा बनाए गए जूता घरों में उतार कर दर्शन करने के लिए जायें। श्रद्धालु सुदामा चौक से बड़ी सीढी होकर मंदिर में प्रवेश करेंगे तथा राधाजी के दर्शन करने के बाद मंदिर निकास द्वार से होते हुए जयपुर मंदिर से उतरकर जाटव मोहल्ला से थाना बरसाना होते हुए चिकसौली तिराहा होकर गोवर्धन रोड थाना मोड़ से वापस पुन: निर्धारित पार्किंगों मे जाएंगे।
परिक्रमार्थियों के लिए अलग रूट
परिक्रमा के लिए प्रशासन द्वारा निर्धारित रूट बड़ी परिक्रमा मार्ग के लिए चिकसौली तिराहा, दोहिनी कुंड, मानपुर, रास मंडप, गोशाला तिराहे से होते हुए हुए राधा बाग, लाड़ो गेट से होते हुए श्रीजी गेट (म्हारो प्यारो बरसाना), कटारा पार्क, सुदामा चौक से बड़ी सीढी होकर मंदिर में प्रवेश करेंगे। थाना प्रभारी ने बताया कि यात्री/दर्शनार्थी किसी भी विषम परिस्थिति में पुलिस सहायतार्थ दूरभाष नंबर थाना प्रभारी निरीक्षक बरसाना 9454403937, कस्बा प्रभारी 8840340078 या डायल 112 पर संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।