आप ने पार्क में सफाई कर बाबा साहब को किया याद
Agra News - आम आदमी पार्टी ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती से एक दिन पहले जगदीशपुरा में आंबेडकर पार्क की सफाई की। पार्टी के नेताओं ने बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और उनके जीवन के प्रति समर्पण जताया।...

भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती से एक दिन पूर्व आम आदमी पार्टी (आप) ने जगदीशपुरा स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर पार्क में सफाई अभियान चलाया। पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने पार्क की सफाई की। बाबा साहब के जीवन पर चलने का संकल्प लेते हुए उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया। ब्रज प्रांत अध्यक्ष डॉ. हृदेश चौधरी ने कहा कि किसी भी समाज की परिकल्पना महिलाओं को अलग करके नहीं की जा सकती। जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि बाबा साहब ने अपना पूरा जीवन दबे-कुचले लोगों की सेवा व उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। इस अवसर पर आसिफ नवाब, ललित साहनी, मनोज राम, शानू कुरैशी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।